Swara Bhasker कोरोना पॉजिटिव, परिवार भी वायरस की चपेट में, बताया क्या हैं लक्षण?

स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी दी कि वह और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव हो गया है. स्वरा ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले से सिर दर्द और बुखार जैसे लक्षण महसूस हो रहे थे. इसकी जांच उन्होंने जब कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. साथ ही उनका परिवार वायरस की चपेट में आ गया. स्वरा ने अपने फैंस से सुरक्षित रहने और मास्क पहनने की अपील भी की है.

Advertisement
स्वरा भास्कर स्वरा भास्कर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST
  • स्वरा हुईं कोरोना पॉजिटिव
  • दिल्ली के घर में हैं क्वारंटीन
  • स्वरा का परिवार भी हुआ कोविड पॉजिटिव

कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है और बॉलीवुड इससे अछूता नहीं रहा है. सबके बीच कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है. पिछले कुछ दिनों में कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वरा ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है.

Advertisement

स्वरा हुईं कोरोना पॉजिटिव

स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी दी कि वह और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव हो गया है. स्वरा ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले से सिर दर्द और बुखार जैसे लक्षण महसूस हो रहे थे. इसकी जांच उन्होंने जब कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. साथ ही उनका परिवार वायरस की चपेट में आ गया. स्वरा ने अपने फैंस से सुरक्षित रहने और मास्क पहनने की अपील भी की है.

Bulli Bai app पर मुस्लिम महिला की लगी ऑनलाइन बोली, सपोर्ट में उतरे स्वरा-फरहान अख्तर

स्वरा जानकारी देते हुए लिखती हैं, ''हेलो कोविड, अभी मुझे अपनी आरटीपीसीआर रिपोर्ट मिली. मैं कोविड पॉजिटिव हूं. खुद को क्वारंटीन में आइसोलेट कर लिया है. बुखार, सर दर्द और चीजों को स्वाद ना कर पाने जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं. डबल वैक्सीन मैंने ली है तो उम्मीद है सब कुछ जल्दी ठीक हो जाएगा. परिवारवालों के लिए आभारी हूं और घर पर ही हूं. आप लोग भी सुरक्षित रहें.''

Advertisement

लहंगे के साथ स्वरा भास्कर ने कैरी किए स्नीकर्स, इतने लाख है आउटफिट की कीमत

स्वरा भास्कर अपने परिवार के साथ दिल्ली में हैं. उन्होंने यह भी बताया है कि उन्हें 5 जनवरी को लक्षण महसूस हुए हुए थे और उसके बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई थी. स्वरा का परिवार भी आइसोलेशन में है, क्योंकि उनमें भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. स्वरा भास्कर से पहले एक्टर जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर, अलाया एफ और एकता कपूर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement