भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी एक साथ मिलकर दर्शकों के लिए ले कर आ रहे हैं श्रीकांत बोला की दमदार कहानी. तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अहम भूमिका में नजर आएंगे. श्रीकांत बोला, एक ऐसे उद्योगपति हैं, जिन्होंने अपनी दृश्यहीनता को अपने सपनो पर हावी नहीं होने दिया. श्रीकांत ने बोलेंट इंडस्ट्रीज नामक कंपनी की स्थापना की, जिसका नेतृत्व रवि कांथ मंथा कर रहे हैं. इस प्रेरक कहानी को सुमित पुरोहित और जगदीप सिद्धू द्वारा लिखा गया है और इस फिल्म की शूटिंग जुलाई 2022 में शुरू की जाएगी.
कौन हैं श्रीकांत बोला?
आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव के रहने वाले श्रीकांत बोला ने कई कठिन परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना किया है. श्रीकांत जन्म से ही नेत्रहीन थे और उनके माता-पिता बहुत ही गरीब और अशिक्षित थे. उन्हें जन्म से ही कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है. 10वीं कक्षा पास करने के बाद साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने के लिए उन्हें लंबे समय तक राज्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी. श्रीकांत ने ना सिर्फ अच्छे नंबरों से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की बल्कि उन्होंने अमेरिका के मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय नेत्रहीन छात्र बनने का गौरव भी हासिल किया. एक दमदार और अग्रिण दूरदर्शिता के साथ वे दृढ़ता से इस चीज को मानते हैं कि अपने विजन को पूरा करने के लिए देखने की शक्ति से ज्यादा दिमाग की जरूरत होती है.
Proud to announce a biopic on the inspiring story of visually impaired industrialist, #SrikanthBolla. Starring @RajkummarRao & directed by #TusharHiranandani.
— T-Series (@TSeries) January 6, 2022
Produced by #BhushanKumar, #KrishanKumar & @nidhiparmar.@SrikanthBolla_ @TSeries #ChalkNCheeseFilms @Rmantha2 pic.twitter.com/uEN91DMomO
अपनी वेडिंग रिसेप्शन पर Rajkumar Rao ने लूट ली महफिल, पत्नी Patralekha के लिए गाया खूबसूरत गाना
भूषण कुमार ने फिल्म के बारे में की बात
इस तरह की प्रेरक कहानी के साथ के साथ अद्भुत व्यक्तित्व के बारे में बात करते हुए, टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन भूषण कुमार ने कहा है, "श्रीकांत बोला की कहानी मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ने की कहावत को पूरा करता है जन्म से ही उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, इसके बावजूद उन्होंने अपने सपनों के बीच किसी चीज को आने नहीं दिया, उनके सपनों का सफर वास्तव में बहुत ही प्रेरणादायक है. उनके जैसे व्यक्ति के साथ जुड़ना वास्तव में एक सौभाग्य की बात है. एक ऐसे दमदार व्यक्तिव वाले किरदार को सिर्फ राजकुमार राव जैसा होनहार एक्टर ही निभा सकता है और हमें खुशी है कि वे हमारे साथ हैं. निर्देशक तुषार हीरानंदानी दर्शकों के समक्ष इस खूबसूरत कहानी को पेश करने का बहुत ही अलग नजरिया रखते हैं. हम इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं साथ ही हम इस बात से भी खुश हैं कि दर्शक श्रीकांथ की इस खूबसूरत कहानी के साक्षी बन सकेंगे."
Rajkummar Rao के नाम पर करोड़ों की ठगी का प्लान, एक्टर ने किया सावधान
इस रोल को लेकर खुश हैं राजकुमार
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए एक्टर राजकुमार राव कहते हैं, "श्रीकांथ बोला प्रेरणास्त्रोत हैं. इस तरह के एक प्रेरक व्यक्तित्व की भूमिका निभाना वास्तव में मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है, इतनी कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद फीनिक्स की तरह बढ़ते रहे। मैं श्रीकांथ के किरदार को निभाने को लेकर बेहद उत्सुक हूं. इस तरह के प्रेरक प्रोजेक्ट के साथ भूषण सर के साथ एक बार फिर से काम करने को लेकर बेहद खुशी हो रही है."