फिल्म 'आइटम नंबर 1' का हिस्सा बनीं Sunny leone, दिखाएंगी डांस का जलवा

अपनी आनेवाली फिल्म 'आइटम नंबर 1' के‌ निर्माता निरोप गुप्ता ने कहा कि हमारी फिल्म जरूर सभी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी, क्योंकि हमारी फिल्म जो ना सिर्फ एक अलग किस्म की फिल्म है, बल्कि यह फिल्म काफी रोचक और मनोरंजक भी है. यह पूरी तरह से एक पैसा वसूल फिल्म साबित होगी.

Advertisement
सनी लियोनी सनी लियोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST
  • सनी लियोनी के फैंस के लिए गुडन्यूज
  • सनी जल्द आइटम सॉन्ग में आएंगी नजर

बेबी डॉल सनी लियोनी (Sunny leone) फिल्म 'आइटम' नंबर 1' के एक आइटम सॉन्ग में जल्द ही अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी. यूं तो सनी लियोनी ने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग में अपने हुस्न का जलवा दिखाया है. मगर सनी का इस गाने में एक अलग ही अंदाज दर्शकों को देखने को मिलेगा. इस फिल्म के निर्माता हैं निरोप गुप्ता जो अपने बैनर एन‌एनजी‌ फिल्म्स के‌ तहत फिल्म का निर्माण करेंगे.

Advertisement

सनी लियोनी का क्या है नया प्रोजेक्ट?

'आइटम‌ नंबर 1' एक बेहद अलग तरह की त्रिकोणीय प्रेम कहानी है. यह फिल्म दर्शकों को खूब हंसाएगी भी. लोग फिल्म की कहानी, इसके किरदार और फिल्म में आनेवाले उतार-चढ़ाव को देखकर हैरत में पड़‌ जाएंगे. यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए बनाई जा रही है.

फिल्म 'आइटम नंबर 1' में क्रिकेटर से अभिनेता बने श्रीशांत, राजपाल यादव, बिमल त्रिवेदी, साहिल अख्तर खान, संदीप मलानी और बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा के और भी कई सितारे अभिनय करते हुए नजर‌ आएंगे, जिसकी कास्टिंग मुंबई और फिल्म सिटी हैदराबाद में चल रही है.

KGF 2 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनी Yash की फिल्म, दो दिन में कमाए 100 करोड़

पैसा वसूल मूवी का हिस्सा बनेंगी सनी

अपनी आने वाली फिल्म 'आइटम नंबर 1' के‌ निर्माता निरोप गुप्ता ने कहा कि हमारी फिल्म जरूर सभी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी, क्योंकि हमारी फिल्म जो ना सिर्फ एक अलग किस्म की फिल्म है, बल्कि यह फिल्म काफी रोचक और मनोरंजक भी है. यह पूरी तरह से एक पैसा वसूल फिल्म साबित होगी.

Advertisement

गौरतलब है कि इस फिल्म में आजकल काफी चर्चा का विषय रहे अभिनेता सुनील वर्मा भी एक बेहद अलग भूमिका में नजर आने वाले हैं. सुनील वर्मा हाल ही में फिल्म 'पुष्पा' में मंगलम शीनू के रोल‌ में फिल्म के मुख्य अभिनेता अल्लू अर्जुन के अपोज़िट एक बेहद खतरनाक किस्म के विलेन के तौर पर नजर आए थे. सुनील वर्मा ने फिल्म‌ 'पुष्पा' में एक सशक्त किरदार निभाकर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी थी.

Urfi Javed ने पहनी कैंडी फ्लॉस से बनी ड्रेस, फिर उसे चाव से खाया, यूजर्स के उड़े होश

'आइटम नंबर 1' के निर्देशन की कमान पालूरन को सौंपी गयी है. इस फिल्म‌ में सुमधुर संगीत देने की जिम्मेदारी संजीव मांगलथू को मिली है, स्क्रिप्ट आरके भगवती और समीर बागी बलिया ने‌ मिलकर लिखी है, संपादन‌ विपिन एमआर करेंगे और संजय माधवन फिल्म के‌ निर्देशक होंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement