क्या पब्लिसिटी के लिए Sunny Leone ने बेटी Nisha Kaur Weber को लिया गोद? हेटर्स को दिया जवाब

सनी लियोनी की पेरेंटिंग पर कई बार सवाल खड़े हुए हैं. पिछले दिनों एक्ट्रेस को उनकी बेटी का हाथ ना पकड़ने पर ट्रोल किया गया. इन सभी आलोचनाओं पर सनी ने चुप्पी तोडी है. एक्ट्रेस ने इसे काफी बचकाना और बेहूदा बताया है. जानें सनी ने अपनी पेरेंटिंग को लेकर क्या कहा?

Advertisement
सनी लियोनी अपनी बेटी के साथ सनी लियोनी अपनी बेटी के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST
  • तीन बच्चों की मां हैं सनी लियोनी
  • बेटी निशा को कपल ने लिया था गोद

बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी (Sunny Leone) को पिछले दिनों अपनी बेटी निशा कौर बेवर (Nisha Kaur Weber) का हाथ ना पकड़ने पर ट्रोल किया गया था. सनी लियोनी अपने तीनों बच्चों के साथ स्पॉट हुई थीं. इस दौरान सनी ने दोनों बेटों का हाथ पकड़ा था और निशा अकेले चल रही थीं. ये वीडियो कई लोगों को नागवार गुजरा. लोगों ने सनी की पेरेंटिंग पर सवाल खड़े कर किए थे.  

Advertisement

ट्रोल्स को सनी लियोनी का करारा जवाब

ट्रोल्स ने सनी लियोनी पर आरोप लगा दिया कि एक्ट्रेस ने पब्लिसिटी के लिए निशा (Nisha Kaur Weber) को गोद लिया. इन आरोपों पर अब सनी लियोनी ने चुप्पी तोड़ी है. DNA को दिए इंटरव्यू में सनी लियोनी ने  कहा- मेरे ख्याल से जिस इंसान ने ये लिखा वो मेरी डेली लाइफ का हिस्सा नहीं है. मुझे नहीं चाहिए कि एक तस्वीर मेरी पेरेंटिंग को बताए और मुझे जज करे. घर पर बैठकर मुझे जज  करने से पहले मेरी जिंदगी के कम से कम 5 मिनट जी कर देखो. 

'रात में मेरे वीडियो देखते हैं, सुबह ट्रोल करते हैं', बेशर्म टैग देने वालों पर भड़कीं Poonam Pandey
 

''ये बेहूदा है. बचकाना है. कोई भी पेरेंट ये जान पाएगा कि बच्चों को बड़ा करना, उन्हें पालना क्या होता है. उन्हें मालूम होगा कि बहुत सारे बच्चों को कैसे पाला जाता है. जो भी कमेंट्स किए गए उनके लिए बस यही कहूंगी कि ग्रो अप.''

Advertisement

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की फिल्म, लीड एक्ट्रेस ने बॉलीवुड पर दिया बड़ा बयान
 

सनी लियोनी (Sunny Leone) और उनके पति डेनियल वेबर तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं. जहां कपल ने निशा को गोद लिया था. वहीं नोआ और अशर का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था. सनी लियोनी अपने तीनों बच्चों से बेहद प्यार करती हैं. उनकी तस्वीरें एक्ट्रेस इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं. सनी काम और फैमिली के बीच बैलेंस बनाकर चलती हैं. 

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द वेब सीरीज अनामिका में नजर आने वाली हैं. इसे विक्रम भट्ट ने बनाया है. इसमें दर्शकों को सनी का 2.0 अवतार दिखेगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement