'स्त्रियों' की कहानी के स्टार हैं राजकुमार राव, उनकी हिट फिल्मों में है ये कमाल का कनेक्शन

2024 में धुआंधार कामयाबी देख रहे राजकुमार के फैन्स के लिए उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई करना, एक बहुत खुशी की बात है. लेकिन क्या आपने नोटिस किया कि राजकुमार राव की बॉक्स ऑफिस सक्सेस में एक बड़ा मजेदार पैटर्न है?

Advertisement
राजकुमार राव राजकुमार राव

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 24 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव इन दिनों कामयाबी का शानदार दौर देख रहे हैं. तीन महीने में राजकुमार की तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस सक्सेस देख चुके हैं और इनमें उनकी लेटेस्ट फिल्म 'स्त्री 2' है जो थिएटर्स में धुआंधार कमाई कर रही है. 

पहले ही दिन से रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही ये फिल्म वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है और 2024 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है. इससे पहले मई में राजकुमार की 'श्रीकांत' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' बैक टू बैक सक्सेस लेकर आई थीं. 

Advertisement
'स्त्री 2' में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

राजकुमार जहां हमेशा से जनता के फेवरेट एक्टर्स में से एक रहे हैं, वहीं उनकी फिल्मों ने इस तरह की धुआंधार बॉक्स ऑफिस कामयाबी कभी नहीं हासिल की थी. वो थोड़ा हटके फिल्में करते हैं, जो हमेशा बिजनेस के लिहाज से बहुत मजबूत नहीं होतीं. हालांकि, राजकुमार की इन फिल्मों को भले तगड़ी कमाई न हासिल हो, मगर अपने हिस्से की ऑडियंस धीरे-धीरे मिल ही जाती है. 

2024 में धुआंधार कामयाबी देख रहे राजकुमार के फैन्स के लिए उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई करना, एक बहुत खुशी की बात है. और बॉक्स ऑफिस की ये कामयाबी यकीनन राजकुमार के हिस्से और भी बड़े प्रोजेक्ट लेकर आएगी. लेकिन क्या आपने नोटिस किया कि राजकुमार राव की बॉक्स ऑफिस सक्सेस में एक बड़ा मजेदार पैटर्न है? 

Advertisement

'स्त्रियों' की कहानी का हीरो 
अपनी लेटेस्ट सक्सेस 'स्त्री 2' में भले राजकुमार राव लीड हीरो हों, मगर उनकी ये फिल्म पुरुष किरदार के जरिए, समाज में महिलाओं के साथ होने वाले बर्ताव को लेकर एक मैसेज लेकर आई है. फिल्म में राजकुमार का किरदार 'बिक्की', सरकटे प्रेत के प्रकोप से पीड़ित लड़कियों को मुक्ति दिलाता नजर आता है. मगर ये अकेली फिल्म नहीं है जिसमें राजकुमार अपने किरदार के जरिए स्त्री-हित की किसी कहानी को आगे लेकर आ रहे हैं और उनके हिस्से बॉक्स ऑफिस कामयाबी भी आ रही है.  

करियर की शुरुआत से ही शुरू हो गया ट्रेंड
राजकुमार राव ने 2010 में फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से डेब्यू किया था और उनकी दूसरी फिल्म 'रागिनी एम.एम.एस.' (2011) थी. ये दोनों ही फिल्में उस दौर में आई थीं जब इंटरनेट के हर हाथ में पहुंचने के बाद, महिलाओं के खिलाफ डिजिटल तकनीक के इस्तेमाल से होने वाले क्राइम पहली बार खूब हाईलाइट होने शुरू हुए थे. राजकुमार की इन दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाबी हासिल हुई थी. 

'रागिनी एम.एम.एस.' में राजकुमार राव (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

उनके करियर में अगली बॉक्स ऑफिस सक्सेस, 3 साल बाद कंगना रानौत स्टारर 'क्वीन' (2014) के साथ आई. कंगना ने फिल्म में ऐसी लड़की का रोल किया जिसका मंगेतर शादी से दो दिन पहले धोखा दे जाता है. इसके बाद हताश-निराश लड़की दुनिया और अपनी लाइफ को नए तरीके से एक्सप्लोर करती है और अपनी लाइफ की 'क्वीन' बन जाती है. राजकुमार राव ने इस फिल्म में कंगना को धोखा देने वाले मंगेतर का रोल किया था. ये फिल्म उस समय राजकुमार के करियर की सबसे बड़ी फिल्म थी. 

Advertisement

'बरेली की बर्फी' और 'स्त्री' ने बढ़ाया आगे
इसके बाद राजकुमार ने अगली बॉक्स ऑफिस कामयाबी के लिए फिर से 3 साल इंतजार किया, जो फाइनली 'बरेली की बर्फी' के साथ खत्म हुआ. फिल्म की कहानी कृति सेनन के किरदार के इर्द-गिर्द बुनी गई थी. ये एक ऐसी लड़की की कहानी थी जो अपनी शर्तों पर दुनिया में जीना चाहती है और एक किताब में अपने जैसा किरदार मिलने से हैरान है. 

'बरेली की बर्फी' में राजकुमार राव, कृति सेनन, आयुष्मान खुराना (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

ये लड़की किताब लिखने वाले यंग राइटर को आजमाती है कि वो सच में उसे इस पर्सनैलिटी के लिए प्यार करता है, या इसलिए प्यार करता है कि उसको देखकर उसे अपना लिखा किरदार याद आता है?! इस कहानी में राजकुमार का रोल फिल्म में लीड रोल में नजर आए आयुष्मान खुराना के बराबर ही था और उन्हें फिर एक बॉक्स ऑफिस पर कामयाब फिल्म मिली. फिल्म में एक मजेदार चीज ये भी थी कि राजकुमार का किरदार असल में साड़ी की दुकान पर काम करता था और वो जैसा माचो-मैन बनने की कोशिश करता है, रियलिटी में वैसा होता नहीं है.

राजकुमार की सबसे बड़ी हिट 'स्त्री' 2018 में रिलीज हुई. श्रद्धा कपूर के साथ इस फिल्म ने लोगों को राजकुमार का तगड़ा फैन तो बनाया ही, उन्हें 100 करोड़ वाली कामयाबी भी दिलाई. ये उनके करियर की पहली सुपरहिट फिल्म बनी. 

Advertisement
'स्त्री' में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

2024 में हुआ धमाका 
इस साल राजकुमार राव को तीन कामयाब फिल्में मिली हैं- श्रीकांत, मिस्टर एंड मिसेज माही और स्त्री 2. इनमें से दो लड़कियों की ही कहानियां हैं और राजकुमार इनमें कहानी को अंजाम तक पहुंचाने वाले हीरो के रोल में हैं. 

'मिस्टर एंड मिसेज माही' में राजकुमार ने एक ऐसे लड़के का रोल निभाया जो क्रिकेट में नाकामयाब हो जाता है. वो शादी के बाद अपनी बीवी को क्रिकेट खेलने के लिए पुश करता है और खुद उसे ट्रेनिंग भी देता है. उनका किरदार ये काम करता खुद की खुशी के इरादे से है मगर इससे एक लड़की को सपने की उड़ान भरने वाले वो पंख मिलते हैं, जिनकी उसने कल्पना भी नहीं की थी. 

करीब 40 करोड़ के बजट में बनी 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने 51 करोड़ से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया और एक छोटी सक्सेस लेकर आई. और फिर 'स्त्री 2' ने ऐसा धमाका किया जिसने पूरी इंडस्ट्री को हिला दिया. अब राजकुमार राव 2024 में इंडस्ट्री के सबसे हिट हीरो हैं. 

'मिस्टर एंड मिसेज माही' में जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

उनकी इस सक्सेस स्टोरी का एक और एंगल बड़ा दिलचस्प है... शुरुआत में वो लड़कियों की कहानी में विलेन बन रहे थे, लेकिन अब वो अपनी फिल्मों में लड़कियों के हीरो भी बन चुके हैं. 'अल्फा मेल' हीरोज के दौर में इस तरह की कहानियों का हिस्सा बनकर कामयाबी हासिल करना एक ऐसी चीज है, जिसके लिए राजकुमार राव की तारीफ तो होनी ही चाहिए.

Advertisement

अब ये देखना मजेदार होगा कि अपनी अगली फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' (अक्टूबर 2024) में राजकुमार कैसी कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आते हैं और इस बार जनता थिएटर्स में उनकी फिल्म को क्या तोहफा देती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement