स्त्री 3 की कहानी रिवील! जना बनेगा सुपर विलेन? अभिषेक बोले- बहुत मजा आने वाला है

अभिषेक बनर्जी ने अपने कैरेक्टर जना के बारे में बात की और बताया कि फैंस के मिल रहे प्यार से वो कितने खुश हैं. अभिषेक ने बताया कि जना को स्त्री से सुपरपॉवर मिल चुकी है कि वो देख सकता है कि स्त्री और सरकटे की दुनिया में क्या चल रहा है.

Advertisement
स्त्री 3 में जना बनेगा सुपर विलेन? स्त्री 3 में जना बनेगा सुपर विलेन?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म 500 करोड़ को क्लब में शामिल हो चुकी है. फैंस फिल्म की कास्ट और कहानी को खूब पसंद कर रहे हैं. जितना श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी को पसंद किया गया है, उतनी ही तारीफ जना का रोल निभाने वाले अभिषेक बनर्जी की भी हुई है. उनकी कॉमिक टाइमिंग और मासूमियत ने हर किसी को हंसाया. ऐसे में सोचिए अगर उन्हें स्त्री 3 में सुपर विलेन बता दिया जाए तो कितना इंटरेस्टिंग होगा. इस पर अभिषेक ने भी अपनी राय रखी. 

Advertisement

जना बनेगा सुपर विलेन?

अभिषेक बनर्जी ने अपने कैरेक्टर जना के बारे में बात की और बताया कि फैंस के मिल रहे प्यार से वो कितने खुश हैं. अभिषेक ने बताया कि जना को स्त्री से सुपरपॉवर मिल चुकी है कि वो देख सकता है कि स्त्री और सरकटे की दुनिया में क्या चल रहा है. स्त्री के पहले पार्ट में जना को चुड़ैल उठाकर ले जाती है लेकिन फिर बिक्की के बचाने पर उसकी वापसी हो जाती है. लेकिन उस पर स्त्री का प्रभाव है. उसे अलग से शक्तियां मिली हुई हैं, जिसका इस्तेमाल स्त्री 2 में होता दिखा. 

तो क्या जना स्त्री के तीसरे पार्ट में सुपर विलेन के तौर पर नजर आएंगे? क्योंकि उसके पास सभी पावर्स हैं. बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में अभिषेक बोले- ओह, ये एक बढ़िया आइडिया है. मुझे लगता है, अमर कौशिक... आपको ये सुनना चाहिए. मैं सुपरविलेन हो सकता हूं. सुपरविलेन के रूप में जना दिलचस्प होगा. लेकिन देखते हैं, क्योंकि मुझे नहीं पता कि उनके पास क्या प्लान्स हैं. या कहानी को आगे कैसे गढ़ा जाएगा. लेकिन मुझे पता है कि जब भी जना आएगा, किसी भी ब्रह्मांड में, आप लोगों को बहुत मजा आने वाला है. क्योंकि जो भी मुसीबत आने वाली है, वो उसके साथ ही होगी. तो देखते हैं कि पिशाच उसका खून चूसता है या नहीं. 

Advertisement

जना को मिला भेड़िया-स्त्री का प्यार

अभिषेक आगे बोले- मुझे लगता है कि जना इन लोकों के बीच कूदता रहेगा. ये बहुत इंटरेस्टिंग है. अब मैं देख सकता हूं कि क्या हो रहा है. मैं वास्तव में इस पूरे ब्रह्मांड का संजय हूं. मुझे लगता है, भविष्य में, एक दिन ऐसा आएगा जब जना दुनिया के सभी सुपरहीरो और सुपरविलेन के साथ बैठकर मौज-मस्ती करेगा और बस मस्ती करेगा. मुझे लगता है कि हर कोई उस पर भरोसा करता है. यहां तक कि विलेन भी उससे प्यार करते हैं. यहां तक कि स्त्री ने भी उसे कुछ शक्ति दी, और उसे पहले भाग में 'डिमन' माना गया था. जब आपको दोस्तों, चुड़ैलों, भेड़िया और सरकटा से इतना प्यार मिलता है, तो आपको जीवन में और क्या चाहिए?

वैसे बता दें, फिल्म के आखिर में अक्षय कुमार को सरकटे के अंश को अपने अंदर समाते देखा गया था. माना जा रहा है कि अक्षय का स्त्री 3 में अहम रोल हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement