बॉक्स ऑफिस पर सूर्यवंशी का धमाल, कुछ खास नहीं हो पाई 'बंटी और बबली 2' की कमाई

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'बंटी और बबली 2' ने पहले वीकेंड पर करीब 9 करोड़ के आसपास की कमाई की थी. वहीं, 'सूर्यवंशी' ने पूरे एक हफ्ते में 120 करोड़ की कमाई की. अक्षय कुमार स्टारर फिल्म इंटरनेशनल लेवल पर 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.

Advertisement
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST
  • 'सूर्यवंशी' ने की 280 करोड़ रुपये की कमाई
  • सैफ अली खान स्टारर फिल्म का नहीं चला जादू

सिनेमाघरों को खुले अब समय हो चुका है. त्योहार के मौके पर लगातार फिल्में रिलीज हो रही हैं. सिनेमाघर के खुलने के बाद सबसे पहले अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज हुई थी. इसके बाद सैफ अली खान की फिल्म 'बंटी और बबली 2' ने दस्तक दी थी. दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं. 'सूर्यवंशी' ने दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ी है और वह अभी भी कमाई कर रही है. वहीं, 'बंटी और बबली 2' कमाई के मामले में 'सूर्यवंशी' से पिछड़ती नजर आ रही है. 

Advertisement

अक्षय कुमार रहे विजेता

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'बंटी और बबली 2' ने पहले वीकेंड पर करीब 9 करोड़ के आसपास की कमाई की थी. वहीं, 'सूर्यवंशी' ने पूरे एक हफ्ते में 120 करोड़ की कमाई की. अक्षय कुमार स्टारर फिल्म इंटरनेशनल लेवल पर 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. भारत में इसे करीब चार हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. वहीं, सैफ अली खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म भारत में 1800 स्क्रीन्स पर, विदेश में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. 

'सूर्यवंशी' ने वर्ल्डवाइड 280 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके अलावा हाल ही में जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' रिलीज हुई और सलमान खान की फिल्म 'अंतिमः द फाइनल ट्रूथ' रिलीज हुई. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही हैं. हालांकि, सलमान खान की फिल्म जॉन अब्राहम की फिल्म को पछाड़ने में लगी है. 

Advertisement

ना सिंघम वाला स्वैग...ना सिंबा वाली डायलॉगबाजी, कमजोर पड़ गई अक्षय की फिल्म

सत्यमेव जयते 2 में जॉन अब्राहम के अलावा दिव्या कुमार खोसला, गौतमी कपूर, हर्ष छाया, साहिल वैद्य और अनूप सोनी हैं. इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है. भारत में इसे 2500 स्क्रीन्स मिले हैं, जबकि विदेशों में 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म को वीकेंड पर फायदा मिल सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement