sooryavanshi box office collection day 10: अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर लगातार बंपर कमाई करती जा रही है. सात दिन के अंदर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री के बाद अब फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्यवंशी ने दूसरे रविवार 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
टोटल 155 करोड़ का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार सूर्यवंशी ने दूसरे रविवार 40 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाई है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ने सेकेंड वीकेंड 34 से 35 करोड़ की कमाई की है. अगर यह प्रीडिक्शन सही रहा तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 155 करोड़ रुपये होग जाएगा.
मालदीव के इस Villa में ठहरे हैं Abhishek-Aishwarya, एक रात का किराया 76 हजार
फिल्म को गुजरात से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. माना जा रहा है कि गुजरात में फिल्म ने रविवार को 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म का सेकेंड सैटरडे भी थिएटर्स में दर्शकों की अच्छी संख्या नजर आई. 9वें दिन सूर्यवंशी ने 10.35 करोड़ रुपये कमाए थे. कुल मिलाकर फिल्म ने 137.84 करोड़ का बेहतरीन कलेक्शन कर लिया. अब सेकेंड संडे के कलेक्शन को मिला दें तो सूर्यवंशी के दस दिनों का टोटल कलेक्शन 155 करोड़ हो जाएगा.
Rajkummar Rao-Patralekhaa का वेडिंग इनविटेशन कार्ड वायरल, आज लेंगे सात फेरे!
दर्शकों को भा रही है फिल्म
रोहित शेट्टी की इस कॉप फ्रेंचाइजी ने बॉक्स ऑफिस में पसरे सन्नाटे को चीर दिया है. सूर्यवंशी की यह धुंआधार कमाई थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ को बखूबी दिखा रही है. विदेश में भी सूर्यवंशी को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. मालूम हो फिल्म को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत थिएटर्स में सिर्फ 50 पर्सेंट की पब्लिक कैपिसिटी के साथ फिल्म को रिलीज किया गया है. ऐसे में सूर्यवंशी का ये कलेक्शन काफी अच्छा माना जा रहा है.
aajtak.in