बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी बड़े बजट की फिल्में बनती हैं, जिनके लिए एक्टर्स भी बड़ी फीस की मांग करते हैं. लेकिन कुछ फिल्मों की स्क्रिप्ट इतनी शानदार और दिल को छू लेने वाली होती है कि एक्टर्स उनका हिस्सा बनने के लिए कभी पैसों को अहमियत नहीं देते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी उन्हीं में से एक हैं. इस बात का खुलासा डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया है.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'द स्ट्रेंजर इन द मिरर' में बताया है कि एक्ट्रेस सोनम कपूर ने उनकी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' का हिस्सा बनने के लिए कोई बड़ी रकम नहीं, बल्कि सिर्फ टोकन मनी ही ली थी. बता दें कि मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित इस फिल्म में फरहान अख्तर अहम भूमिका में नजर आए थे.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा का सोनम के साथ है अच्छा बॉन्ड
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी किताब में लिखा है कि सोनम कपूर के साथ फिल्म दिल्ली - 6 में काम करते हुए दोनों ने एक अमेजिंग जर्नी शेयर की थी. इसके बाद उन्होंने 'भाग मिल्खा भाग' में साथ काम किया.
BB OTT: फेक है दिव्या-प्रतीक की लड़ाई? फैंस ने स्क्रीनशॉट शेयर कर किया एक्सपोज!
बिग बॉस में आते ही प्रतीक के रिलेशन का हुआ खुलासा, बताया क्यों पवित्रा से हुआ ब्रेकअप
फिल्म के लिए सोनम ने ली 11 रुपये फीस
'भाग मिल्खा भाग' फिल्म में सोनम कपूर ने गेस्ट अपीयरेंस दी थी. उनका रोल छोटा जरूर था, लेकिन उसने लोगों के दिलों को जीत लिया था. Pinkvilla के अनुसार, राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी किताब में लिखा है कि सोनम कपूर फिल्म में बीरो का रोल निभाने के लिए फौरन तैयार हो गई थीं और इसके लिए उन्होंने सिर्फ 11 रुपये फीस ली थी.
फिल्ममेकर ने कहा, "उन्होंने सिर्फ 11 रुपये लिए. फिल्म में उनकी स्पेशल अपीयरेंस थी. इस फिल्म से पहले दिल्ली 6 फिल्म में हमारी जर्नी काफी अमेजिंग रही थी. उन्होंने मुझसे कहा था कि उन्हें शूटिंग के लिए सिर्फ 7 दिनों की जरूरत है. देश के पार्टिशन और मिल्खा सिंह की भावनाओं को खूबसूरती से पेश करने के लिए उन्होंने हमारी तारीफ भी की थी. वो फिल्म में अपना योगदान देना चाहती थीं. ये उनकी बहुत अच्छी बात है."
aajtak.in