बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने बैक टू बैक दो फ्लॉप फिल्मों के बाद ऐसी वापसी की है जिसकी उम्मीद शायद ही किसी को रही हो. आमिर की लेटेस्ट फिल्म 'सितारे जमीन पर' को शुरुआत से ही क्रिटिक्स के तारीफ भरे रिव्यू और जनता का पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिला था.
उम्मीद की जा रही थी कि ठीकठाक बजट में बनी ये सोशल ड्रामा फिल्म 100 करोड़ के आसपास कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हो जाएगी. मगर 20 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई ये फिल्म अपने चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार साबित होगी ये शायद ही किसी ने सोचा हो. बॉक्स ऑफिस पर बीते वीकेंड में 'सितारे जमीन पर' ने एक बार फिर से सरप्राइज किया और उम्मीद से कहीं बढ़कर परफॉरमेंस दी.
नई फिल्मों से भी बेहतर रहा आमिर की फिल्म का जंप
पिछले सोमवार से 'सितारे जमीन पर' की कमाई 1 करोड़ की रेंज में पहुंच चुकी थी और गुरुवार को तीसरा हफ्ता खत्म होने पर 1 करोड़ से थोड़े ज्यादा कलेक्शन के साथ इसकी कुल कमाई करीब 152 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी.
शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन थोड़ा और गिरकर 1 करोड़ से नीचे पहुंच गया. मगर लिमिटेड स्क्रीन्स पर चल रही 'सितारे जमीन पर' ने शनिवार को बेहतरीन जंप लिया और इसकी कमाई दोगुने से ज्यादा बढ़ गई. सैकनिल्क के अनुसार, अपने चौथे शनिवार को आमिर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
संडे को कलेक्शन में एक बार फिर से जंप आया और फिल्म ने 3 करोड़ रुपये कमाए. यानी तीसरे वीकेंड में 'सितारे जमीन पर' का कलेक्शन 6 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. पिछले वीकेंड के 12.31 करोड़ के मुकाबले ये गिरावट लगभग 50% ही है, जो चौथे हफ्ते की कमाई के हिसाब से बहुत सॉलिड है. इस वीकेंड के बाद 24 दिनों में 'सितारे जमीन पर' की कुल कमाई 158 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है. ये हफ्ता खत्म होने तक एक महीने में आमिर की फिल्म का टोटल कलेक्शन लगभग 160 करोड़ रुपये पहुंच जाएगा.
आमिर की बिग बजट फ्लॉप से आगे निकली 'सितारे जमीन पर'
2018 में आई आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' उस वक्त तक बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म थी. इसका रिपोर्टेड बजट करीब 300 करोड़ रुपये था. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा ओपनिंग के साथ बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया था.
इसके बाद ये फिल्म इस तरह गिरती चली गई कि इसका फाइनल कलेक्शन 150 करोड़ रुपये से थोड़ा ही ज्यादा हो पाया. 2006 से ही लगातार बड़ी-बड़ी हिट्स देते आ रहे आमिर के खाते में 'दंगल' (2016) के बाद पहली फ्लॉप फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ही थी.अब 'सितारे जमीन पर' ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है और ये आमिर के करियर की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. 2016 में आई 'दंगल' के 9 साल बाद 'सितारे जमीन पर' आमिर के खाते में एक हिट फिल्म बनकर शामिल हुई है.
'सितारे जमीन पर' का रिपोर्टेड बजट करीब 80 करोड़ रुपये था. इस लिहाज से देखें तो फिल्म का नेट कलेक्शन इसके बजट से करीब दोगुना होने वाला है. इस लिहाज से ये आमिर के करियर और उनके प्रोडक्शन हाउस के लिए एक लैंडमार्क फिल्म बन चुकी है.
सुबोध मिश्रा