सलमान के 15 साल पुराने लेवल पर पहुंची 'सिकंदर' की कमाई, 100 करोड़ कमाने में लगे इतने दिन

सलमान की लेटेस्ट ईद रिलीज 'सिकंदर' संडे के दिन थिएटर्स में पहुंची थी इसलिए ये बीता वीकेंड इस फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर पहला प्रॉपर वीकेंड रहा. सम्मानजनक टोटल के लिए इस वीकेंड 'सिकंदर' को सॉलिड कमाई की जरूरत थी मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ती नजर आई.

Advertisement
'सिकंदर' को 100 करोड़ कमाने में लग गए इतने दिन 'सिकंदर' को 100 करोड़ कमाने में लग गए इतने दिन

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

सुपरस्टार सलमान खान की लेटेस्ट फिल्म 'सिकंदर' को रिलीज हुए अभी 10 दिन पूरे नहीं हुए हैं और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग ठंडी पड़ चुकी है. 'सिकंदर' को पहले दिन क्रिटिक्स से तो नेगेटिव रिव्यू मिले ही, सलमान के पक्के वाले फैन्स भी इस फिल्म को लेकर पॉजिटिव नहीं नजर आए. 

इसका असर अब सलमान के शानदार बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर पड़ने वाला है. 2010 से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सलमान के खाते में अब करीब 16 साल बाद एक फ्लॉप फिल्म दर्ज होने जा रही है. 

Advertisement
'सिकंदर' में सलमान खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'सिकंदर' का वीकेंड कलेक्शन 
सलमान की लेटेस्ट ईद रिलीज 'सिकंदर' संडे के दिन थिएटर्स में पहुंची थी इसलिए ये बीता वीकेंड इस फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर पहला प्रॉपर वीकेंड रहा. सैकनिल्क के अनुसार 'सिकंदर' ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मिलाकर लगभग 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जबकि बॉक्स ऑफिस पर एक सम्मानजनक टोटल के लिए 'सिकंदर' को इस वीकेंड दमदार कमाई की जरूरत थी. 

इस संडे फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 8वां दिन था और इस दिन करीब 5 करोड़ के कलेक्शन के साथ 'सिकंदर' फाइनली 100 करोड़ के आंकड़े के पार पहुंच गई. 8 दिन में सलमान की फिल्म ने लगभग 102  करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया है. ये सलमान की लगातार 18वीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. लेकिन 'सिकंदर' ने जिस स्पीड से ये लैंडमार्क पार किया है, वो बताता है कि उनकी फिल्म को कितना ठंडा रिस्पॉन्स मिला है. 

Advertisement

15 साल पुराने लेवल पर पहुंचे सलमान 
2010 में आई 'दबंग' सलमान की पहली फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था. इस फिल्म को 100 करोड़ के लैंडमार्क तक पहुंचने में करीब 10 दिन लगे थे और इन दिनों में फिल्म ने कुल 103.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

 

'सिकंदर' का जैसा हाल है, ये सोमवार यानी 9 दिन बाद लगभग इसी आंकड़े के करीब पहुंचेगी. यानी 2025 में सलमान की फिल्म के कलेक्शन की स्पीड, लगभग उनकी 2010 वाली फिल्म के बराबर चल रही है. 'सिकंदर' की परफॉरमेंस का ट्रेंड कहता है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 125 करोड़ रुपये की रेंज तक ही पहुंचेगा और ये सलमान की सबसे कम कमाई वाली फिल्मों में शामिल हो जाएगी.

हालांकि, बीते 15 साल में सलमान की फिल्मों ने लगातार बॉक्स ऑफिस को हरा-भरा रखा है. 2010 में पहली बार 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के बाद सलमान इसके परमानेंट मेंबर बन गए. उनकी फिल्में लगातार ये लैंडमार्क पार करती रही हैं जबकि इसमें 'रेस 3', 'दबंग 3' और 'जय हो' जैसी फिल्में भी शामिल हैं. इन फिल्मों को सलमान की बेस्ट फिल्मों में नहीं गिना जाता. 

सलमान के करियर में आखिरी फिल्म जिसे बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स में क्लियर फ्लॉप कहा जाता है, 2009 में आई 'लंदन ड्रीम्स' थी. 2010 में आई उनकी फिल्म 'वीर' किसी तरह फ्लॉप का ठप्पा बचाने में कामयाब जरूर हुई थी, हालांकि इसकी कमाई एवरेज से नीचे थी. यानी अब 16 साल बाद 'सिकंदर' सलमान के खाते में फ्लॉप फिल्म बनकर दर्ज होने जा रही है. 

Advertisement

2010 के बाद से सलमान का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड उनके स्टारडम का कद भी बताता है, जिसने कमजोर फिल्मों को भी 100 करोड़ पार पहुंचा दिया. अब फैन्स को यही उम्मीद होगी कि सलमान 'सिकंदर' की आलोचनाओं से सीख लेंगे और अगली फिल्म से फिर उस जलवे के साथ लौटेंगे, जिसने उन्हें सुपरस्टार का दर्जा दिलवाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement