Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding Live Updates: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक दूजे के हो गए हैं. फिल्म 'शेरशाह' से शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी अब नए पड़ाव पर पहुंच गई है. सिद्धार्थ और कियारा ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए और अब दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं. शादी एक बाद सभी न्यूली मैरिड जोड़ी की पहली फोटोज को देखने के लिए बेताब थे. ये इंतजार भी अब खत्म हो गया है. सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर जबरदस्त हलचल मचा दी है. तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन बेहद खूबसूरत के साथ-साथ खुश भी लग रहे हैं. हाय! दोनों की किसी की नजर ना लगे.
सामने आईं पहली तस्वीरें
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं. कियारा आडवाणी ने पाउडर पिंक कलर का लहंगा शादी के दिन पहना था. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने गोल्डन शेरवानी पहनी थी. दोनों के लुक्स एकदम कातिलाना हैं.
एयरपोर्ट पहुंचे शाहिद-मीरा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी से मेहमानों का घर वापस जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों हाथों में हाथ डाले चलते नजर आए.
संपन्न हुई शादी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी पूरी हो गई है. आज से दोनों पति-पत्नी बन गए हैं. इस शाही शादी में दोनों परिवारों और मेहमानों ने कपल को आशीर्वाद दिया.
दूल्हे की हुई एंट्री
जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की धूम साफ सुनी गई. शादी में दूल्हे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने धमाकेदार एंट्री की थी. सिद्धार्थ ने 'साजन जी घर आए' गाने पर एंट्री की. इसके अलावा उनकी फिल्म 'बार बार देखो' के फेमस गाने 'काला चश्मा' को भी चलते हुए सुना गया था.
सिड- कियारा की शादी में शामिल हुए ये सेलेब्स?
सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शामिल होने के लिए कई सेलेब्स वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे थे. बॉलीवुड के कई स्टार्स को जैसलमेर जाते हुए देखा गया था. अभी रिसेप्शन होना बाकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा, फिल्म प्रोड्यूसर आरती शेट्टी, पूजा शेट्टी, फिल्म डायरेक्टर शकुन बत्रा समेत कई और खास मेहमान लव बर्ड्स को गुड विशेज देने जैसलमेर पहुंच सकते हैं.
शादी की रस्में
लव बर्ड्स सिद्धार्थ और कियारा की शादी की रस्में सोमवार सुबह जोरों-शोरों पर शुरू हुई थीं. सूर्यगढ़ पैलेस से राजस्थानी लोक गीतों की आवाजें सुनाई दीं.
सिड-कियारा की शादी में जूही चालवा ने एन्जॉय किया देसी ब्रेकफास्ट
सिद्धार्थ और कियारा की शादी में पहुंचे मेहमानों को खास देसी ब्रेकफास्ट दिया गया था. जूही चावला ने सूर्यगढ़ पैलेस से सिद्धार्थ और कियारा की शादी का ब्रेकफास्ट एन्जॉय करते हुए फोटो शेयर की. ब्रेकफास्ट में पराठा, गुड़, दही, अचार दिया गया था. सिद्धार्थ और कियारा की शादी में जूही चालवा ने देसी नाश्ता के खूब मजे लिए.
सिद्धार्थ को बंधा सेहरा
दोपहर दो बजे होटल में सेहराबंदी का कार्यक्रम शुरू हुआ था. दूल्हे सिद्धार्थ को यहां सेहरा बांधा गया. बारातियों को भी साफे बांधे गए और करीब 4 बजे सिड की बारात निकली, जिसमें पूरा राजशाही इंतजाम किया गया था. बारात में विन्टेज गाड़ियां, ऊंट और घोड़ों का काफिला शुरू हुआ था. सूर्यगढ़ की बावड़ी पर शादी का मंडप सजाया गया था. शादी पंजाबी रीति-रिवाज से हुई. हर कोई दोनों की शादी के लिए सुपर एक्साइटेड था.
बैंड-बाजे के साथ निकली सिद्धार्थ की बारात
सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात बैंड-बाजे के साथ शाही अंदाज में निकली थी. उनकी बारात की तैयारियां भी जबरदस्त थी. सूर्यगढ़ पैलेस से सामने आई नई तस्वीरों में देखा जा सकते है कि बैंड-बाजा और बाराती दुल्हनिया लाने के लिए कैसे तैयार थे. सिद्धार्थ घोड़ी पर बैठकर दुल्हन कियारा को लाने गए थे.
बारात की तैयारियां शुरू
सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात की तैयारियां जोरों-शोरों पर हुईं.
शादी से पहले सिद्धार्थ-कियारा को लगी हल्दी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी लेडी लव कियारा आडवाणी को शादी से पहले हल्दी लगाई गई थी. पंजाबी रीति-रिवाज के मुताबिक, शादी से पहले हल्दी की रस्म की जाती है. कपल की हल्दी का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें सूर्यगढ़ पैलेस हल्दी के पीले रंग में सजा हुआ दिखाई दिया.
कियारा ने पहना खास चूड़ा
सोमवार, 6 फरवरी को संगीत के फंक्शन से पहले सिद्धार्थ और कियारा की रोका और चूड़ा सेरेमनी हुई थी. दोनों के पेरेंट्स और करीबियों ने रोका और चूड़ा सेरेमनी में हिस्सा लिया था. कियारा ने अपने लिए खास चड़ा चुना है, जिसे उन्होंने पहले ही ऑर्डर कर दिया था, क्योंकि वो ज्यादा गहरे लाल रंग का चूड़ा नहीं पहनना चाहती थीं.
गुलाबी रंग में रंगा सूर्यगढ़ पैलेस
सिद्धार्थ और कियारा की शादी से पहले 6 फरवरी को मेहंदी और संगीत की रस्म हुई. संगीत नाइट के लिए सूर्यगढ़ पैलेस को गुलाबी रंग में सजाया गया है. गुलाबी रंग में रंगे सूर्यगढ़ पैलेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. महल की तस्वीरें देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कियारा और सिद्धार्थ की वेडिंग कितनी ग्रैंड और यादगार थी.
शाही अंदाज में सेलिब्रेशन
शाही शादी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने राजस्थानी पकवान परोसे थे. इस शादी में दाल बाटी चूरमा के साथ पंजाबी, थाई, चाइनीज और कोरियन खाना मेहमानों को परोसा गया. शादी के साथ-साथ सिद्धार्थ और कियारा ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी रखी है.
सिद्धार्थ-कियारा की शादी में शामिल हुए खास मेहमान
सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में करना चाहते थे. दोनों के परिवार के अलावा शादी में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. इस शादी में करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, जूही चावल खास मेहमान बनकर पहुंचे थे.
aajtak.in