बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की भगवान में गहरी आस्था है और वे सोशल मीडिया पर पूजा करते हुए कई सारे वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं. कुछ समय पहले ही गणेश चतुर्थी के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा की गैरमौजूदगी में मूर्ती स्थापना की थी और परिवार संग त्योहार मनाया था. अब शिल्पा नवरात्रि के मौके पर भी माता रानी की आराधना करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वे बेटे विआन संग माता रानी की पूजा कर रही हैं और श्लोक भी पड़ती नजर आ रही हैं.
शमीशा-विआन संग शिल्पा की पूजा
शिल्पा ने सोमवार के दिन इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें घर पर वे दुर्गा मां की आरती कर रही हैं. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी शमीशा और विआन भी हैं. विआन मां संग सुर में सुर मिला रहे हैं वहीं नन्ही शमीशा मां के हाथ से पूजा की थाली लेने की कोशिश करती दिखाई दे रही हैं. उनसे इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
शिल्पा के बच्चों में भी भगवान के प्रति गहरी आस्था
शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- करपूर गौरम करुणावतारम, संसार सारम भुजगेंद्र हारम, हो सदा वसंतम, हृदयारविंदे, भवम भवानी सहितम नमामी. ये मेरे सोमवार की मोटिवेशन है. मेरे बच्चों को भी भगवान में आस्था है. जबतक हम लोगों को बच्चे कुछ भी करते हुए नहीं देखेंगे तबतक वो चीजें उनतक नहीं पहुंच सकतीं. ये हमारे लिए जरूरी है कि हमें अपने माता-पिता से जो भी संस्कार मिले हैं उसे हम अपने बच्चों तक पहुंचाएं. भगवान के प्रति आस्था के बीज मैं अपने बच्चों के मन में हमेशा से बोना चाहती थी. क्योंकि मुझे पता है कि जैसे-जैसे इंसान बूढ़ा होता है और कमजोर होता है वैसे-वैसे भगवान के प्रति उसकी आस्था बढ़ने लग जाती है. सभी को शुभ सोमवार ❤️
Amitabh Bachchan की वो अनदेखी तस्वीर जिसमें मां तेजी बच्चन के साथ दिखा बिग बी का अभिनय
शिल्पा की बहन खेल रहीं बिगबॉस 15
बता दें कि शिल्पा शेट्टी के लिए पिछला कुछ समय कठनाइयों से भरा रहा था. उनके हसबेंड राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंसे थे और जेल में थे. मगर अब वे वापस आ गए हैं. इसके अलावा उनकी बहन शमिता शेट्टी मौजूदा समय में सलमान खान के शो बिगबॉस 15 का हिस्सा हैं. इससे पहले वे बिगबॉस ओटीटी में थीं जहां वे सेकंड रनरअप रही थीं.
aajtak.in