Pathan controversy: 'दीपिका की 'भगवा बिकिनी' पर शर्लिन बोलीं- ये आस्था-भक्ति का रंग है...

पठान के 'बेशर्म रंग' सॉन्ग को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दीपिका पादुकोण की 'भगवा रंग की बिकिनी' को लेकर हर दिन नई खबर सामने आ रही है. बीजेपी मंत्री और प्रकाश राज के बाद इस पर शर्लिन चोपड़ा ने अपनी राय रखी है. जानते हैं कि कंट्रोवर्सी पर एक्ट्रेस का क्या कहना है.

Advertisement
शर्लिन चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान शर्लिन चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान

नेहा वर्मा

  • मुंबई ,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है. इसकी वजह फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' है. 'बेशर्म रंग' सॉन्ग में दीपिका पादुकोण केसरी रंग की बिकिनी पहनकर थिरकती दिखीं. ये बात कुछ संगठनों को रास नहीं आई. इसके बाद हर तरफ फिल्म को लेकर बवाल शुरू हो गया है. प्रकाश राज और पायल रोहतगी के बाद अब एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी इस पर अपनी राय रखी है. 

Advertisement

शर्लिन चोपड़ा ने क्या कहा 
'पठान' कंट्रोवर्सी पर बात करते हुए शर्लिन चोपड़ा कहती हैं, 'टुकड़े-टुकड़े गैंग की हमदर्द दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकिनी में 'बेशर्म रंग' नाम के फिल्मी गाने पर डांस करती हैं. यकीनन ये उन लाखों हिंदुओं को स्वीकार्य नहीं होगा, जो भगवा को पवित्रता, आस्था और भक्ति का रंग मानते हैं.'

इसके बाद शर्लिन चोपड़ा ने बीजेपी मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर सहमति जताई है. शर्लिन कहती हैं, 'मैं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी की बात से सहमत हूं.'

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने क्या कहा था. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया था. शाहरुख खान माथा टेकने वैष्णो देवी गए थे, आमिर खानकलश पूजा करते दिखे, ये कैसा बदलाव है? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'समाज अब जागृत हो चुका है. ये बात इन सबको समझ आ चुकी है, तो अच्छी बात है. सभी को आस्था के मुताबिक अराधना करने का हक है. जिसकी जिसमें आस्था है, वो उसकी पूजा करे. बस इतना याद रखें कि इससे किसी भी भावनाएं ना आहत हों.' 

Advertisement

पहले भी हो चुका है विवाद
ये दीपिका पादुकोण की पहली ऐसी फिल्म नहीं है, जिस पर इतना विवाद हो रहा है. इससे पहले दीपिका की पद्मावत, रामा-लीला, छपाक और बाजीराव मस्तानी पर विवाद हो चुका है. हालांकि, इन कंट्रोवर्सीज का दीपिका पादुकोण की फिल्मों पर कोई असर नहीं हुआ. सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बजट से ज्यादा कमाई की थी. 

अब देखना होगा कि 'पठान' को लेकर हुई कंट्रोवर्सीज का दीपिका पादुकोण को फायद होता है या नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement