Shamshera New Song Launch: 'जी हुजूर' लेकर आ रहा है शमशेरा, रणबीर कपूर के गाने का टीजर रिलीज

बुधवार को शमशेरा के पहले गाने ‘जी हुज़ूर’ को डिजिटल रूप से लॉन्च किया जाएगा. इस गाने का टीजर यू-ट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है. एक्टर रणबीर कपूर और डायरेक्टर करण ने इस गाने के बारे में बात की और बताया क्यों ये गाना बेहद खास है और इस मस्तीभरे गाने से दर्शक खुद को कैसे जुड़ा हुआ पाएंगे.

Advertisement
ranbir ranbir

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • जी हुजूर गाने का टीजर रिलीज
  • किलर डांस मूव्स करते दिखे एक्टर
  • शमशेरा फिल्म 22 जुलाई को होगी रिलीज

सुपरस्टार रणबीर कपूर एक्शन एंटरटेनर ‘शमशेरा’ में हीरो की भूमिका निभा रहे हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘संजू’ हिट होने के चार साल बाद रणबीर बड़े पर्दे पर आ रहे है. बुधवार को शमशेरा के पहले गाने ‘जी हुज़ूर’ को डिजिटल रूप से लॉन्च किया जाएगा. यह सॉन्ग फिल्म में निभाए गए रणबीर के किरदार बल्ली (जो आदिवासी सरदार शमशेरा का बेटा है) को पेश करता है. बल्ली काजा फोर्ट की पाशविक जेल के बच्चों को एंटरटेन करता है, इससे पहले कि वे सभी संजय दत्त द्वारा निभाए गए क्रूर विलेन का शुद्ध सिंह के हाथों उत्पीड़न और यातना का शिकार बन जाएं.

Advertisement

जी हुजूर गाने में क्या है खास?

जी हुजूर के बारे में खुलासा करते हुए रणबीर कहते हैं, “बुनियादी तौर पर काजा उस कबीले के लिए एक भयानक जेल है, जिसे कैद कर लिया गया है और लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. बल्ली हर तरह के उत्पीड़न और अपमान झेलने के बावजूद एक ऐसा शख्स है, जो खुशमिजाज है, शरारती है और काजा में कैद बच्चे उसकी ओर हसरत भरी नजर से देखते हैं. बल्ली भी उन्हें बेहद प्यार करता है. बच्चे व बल्ली एक-दूसरे से घुल-मिल गए हैं और आपस में मिलकर वे उस भयानक काजा जेल के अंदर जिंदगी के कुछ खुशनुमा लम्हें पैदा करते हैं, जहां लोग निर्दयी शुद्ध सिंह के हाथों पीड़ित हैं, जिसकी भूमिका वन एंड ओनली संजय दत्त ने निभाई है.”

रणबीर ने आगे बताया कि, "जी हुजूर सॉन्ग के फिल्म में आने पर ऐसा दुर्लभ ब्रेक फ्री पल पैदा होता है, जिसे काजा, बल्ली और इस जेल के बच्चे गहराई से महसूस करते हैं. यह एक बहुत ही प्यारा गाना है जो बच्चों के साथ बल्ली के रिश्ते को दर्शाता है. गाने में आप देखेंगे कि बल्ली रैंडम तरीके से कुछ मजेदार हरकतें करता है ताकि वह बच्चों का मनोरंजन कर सकें और अपने जीवन की कठोर वास्तविकताएं झेलने के लिए दोबारा लौट जाने से पहले उनका जी हल्का कर सके.”

Advertisement

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स संग अमिताभ बच्चन, किसी नए प्रोजेक्ट की है तैयारी?
 

मौज-मस्ती भरा गाना है जी-हुजूर

डाइरेक्टर करण मल्होत्रा ने शमशेरा के नैरेटिव में इस गाने की अहमियत को लेकर बात करते हुए कहा, “जी हुजूर एक मौज-मस्ती भरा गाना है जो बल्ली और उसके नन्हें दोस्तों के बीच मौजूद गहरा लगाव जाहिर करता है. काजा के फोर्ट की दमनकारी दीवारों के बीच किसी तरह जिंदगी काटने के बावजूद बल्ली और उसके नन्हें डाकू गिरोह के बीच शरारतों की गर्माहट मौजूद है. जी हुजूर सॉन्ग बच्चों को यह दिखाने का बल्ली का अनूठा तरीका है कि वे खुशी के अपने इन बेशकीमती लम्हों में खुद को उन्मुक्त कर देने के लिए आजाद हैं.''

करण बताते हैं, "यह सॉन्ग बच्चों के साथ किसी मस्ती भरी सैर पर निकलने जैसा है और बल्ली फिल्म में अपने नन्हें दोस्तों के साथ ठीक यही करता है. जी हुजूर सॉन्ग काजा फोर्ट में दर्शकों को घुमाते हुए एक बेमिसाल विजुअल सफर का अहसास कराने के इरादे से डिजाइन किया गया है. मुझे उम्मीद है कि उन्हें इसको देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना हमें इस खूबसूरत गाने को शूट करने में आया है.”

मैं सुरेंद्र शर्मा जिंदा धरती से बोल रहा हूं... मौत की अफवाह पर आया हास्य कवि का बयान
 

Advertisement

शमशेरा की कहानी काजा नामक काल्पनिक शहर में सेट की गई है, जहां एक लड़ाका जनजाति को निर्दयी दबंग जनरल शुद्ध सिंह ने गुलाम बनाकर कैद कर रखा है और उन्हें प्रताड़ित कर रहा है. यह ऐसे शख्स की दास्तान है जो पहले एक गुलाम, फिर एक गुलाम से लीड और फिर अपनी जनजाति का एक लेजेंड सरदार बन गया है. वह अपने कबीले की आजादी और स्वाभिमान के लिए अथक संघर्ष करता है. उसी का नाम है- शमशेरा!


इस हाई-ऑक्टेन, एड्रेनालाईन-पंपिंग एंटरटेनर की बैकग्राउंड में 1800 वाले दौर का भारतीय हार्टलैंड है. फिल्म का बड़ा दावा यह है कि शमशेरा की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर को इस रूप में पहले कभी नहीं देखा गया है. कास्टिंग की इस विशाल उथलपुथल में संजय दत्त रणबीर के कट्टर दुश्मन की भूमिका निभा रहे हैं. रणबीर के साथ उनकी टक्कर देखने लायक होगी, क्योंकि वे निर्मम होकर एक-दूसरे का खूंखार तरीके से पीछा करते हैं.

करण मल्होत्रा द्वारा डायरेक्ट की गई यह एक्शन एक्स्ट्रावैगांजा फिल्म आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस की है, जो 22 जुलाई 2022 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement