शाहरुख खान ने कैसे बनाए सिक्स पैक एब्स? FIFA World Cup 2022 में बोले एक्टर- किया घर का काम, धोए बर्तन-कपड़े

पठान में शाहरुख खान के फ्लॉन्ट किए सिक्स पैक एब्स को हर कोई पसंद कर रहा है. फैंस उनके इस बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देख अमेज हो गए हैं. फीफा 2022 में पठान को प्रमोट करने पहुंंचे शाहरुख ने बताया कि कैसे उन्होंने वो इतने फिट हो पाए हैं? क्यों उन्हें चार साल का ब्रेक लेना पड़ा?

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है. फिल्म का फर्स्ट लुक, गाना, दीपिका पादुकोण के साथ शाहरुख का रोमांस हो या उनकी फिटनेस, हर ओर चर्चे ही चर्चे हैं. हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दौरान शाहरुख अपनी फिल्म पठान को प्रमोट करने कतर पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने पठान के लिए अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. वहीं शाहरुख ने भी बताया कि कैसे उन्होंने अपने ब्रेक को प्लान किया था.

Advertisement

क्यों शाहरुख ने लिया ब्रेक
शाहरुख खान ने बातचीत में कन्फेस किया कि उन्होंने अपने दिल की बहुत कर ली, लेकिन कुछ काम नहीं कर पाया. तो अब वो प्लानिंग के साथ चलेंगे. शाहरुख ने कहा- मैंने उन कैमियोज को या तो इस चार साल के ब्रेक से पहले या इस बीच में ही शूट किया था. मैं एक साल का ब्रेक लेना चाह रहा था. मैंने सोचा था कि मैं एक साल रुकता हूं, फिर फिजिकली फिट होकर वापसी करूंगा. एक फिल्म थी मेरी, जीरो. इस फिल्म में मैंने बहुत हार्ड वर्क किया था, लेकिन वो चली नहीं. किसी को वो पसंद नहीं आई. मुझे भी बुरा लगा. लेकिन फिर मैंने सोचा, मैं अब वो करूंगा जो लोगों को पसंद आता है, मैंने दिल की बहुत कर ली. तो मैं भी अब वो करूंगा, जो लोग मुझे करते देखना पसंद करते हैं, इसलिए मैंने एक साल का ब्रेक लिया.   

Advertisement

कैसे फिट हुए शाहरुख
फिल्म में शाहरुख अपने सिक्स पैक एब्स को जमकर फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं. शाहरुख की बॉडी देख हर कोई सोच रहा है कि उन्होंने ये ट्रांसफॉर्मेशन कैसे लिया. फीफा के दौरान बातचीत में शाहरुख ने बताया कि अपने ब्रेक टाइम और लॉकडाउन की वजह से भी उन्हें अपनी फिटनेस पर ध्यान देने का मौका मिल गया. शाहरुख ने कहा- मुझे अपने बच्चों और परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका मिला. फिजिकली मैं बहुत फिट हो पाया. मैंने वर्क आउट करना शुरू किया क्योंकि मेरे पास ज्यादा कुछ था नहीं करने को. हम सब घर पर थे, बंद थे, मैं जिम जाकर वर्कआउट की करता था. मैं किचन में काम करता था. मैं कपड़े धोता था. मैं घर के सारे काम करता था और काम काज कर के मैं फिट हो गया. लेकिन वो सब बहुत मजेदार था. 

शाहरुख ने बातचीत में कन्फेस किया कि जब उन्होंने अपना काम शुरू किया तब उनमें एक अजीब सा नयापन और काम की भूख थी. शाहरुख 32 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो कभी काम करना छोड़ पाएंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा किया. शाहरुख पठान फिल्म से चार साल बाद बिग स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. शाहरुख आखिरी बार 2018 में आई जीरो में नजर आए थे. पठान फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम भी लीड रोल में होंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement