'भीगी भीगी रातों में', शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत को डेडिकेट किया रोमांटिक सॉन्ग

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अक्सर सोशल मीडिया पर अपने खास पल शेयर करते दिखाई देते हैं. मीरा ने अब जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें उन्होंने यह बताया है कि यह सॉन्ग उनके पति शाहिद कपूर ने उन्हें डेडिकेट किया है.

Advertisement
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी में से हैं. कपल को उनके फैंस एक साथ देखना काफी पसंद करते हैं. मीरा राजपूत फिल्मों से दूर तो जरूर हैं, लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. मीरा राजपूत ने अब अपने लव लाइफ की एक झलक दिखाई है, जिसमें उन्होंने ने सोशल मीडिया पर पति शाहिद कपूर के द्वारा भेजे हुए सॉन्ग का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और उस पर अपना रिएक्शन भी दिया है .  

Advertisement

मीरा राजपूत ने शेयर किया स्क्रीनशॉट 
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अक्सर सोशल मीडिया पर अपने खास पल शेयर करते दिखाई देते हैं. वह अपने क्यूट मोमेंट्स को लेकर इंटरनेट पर छाए रहते हैं. मीरा ने अब जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें उन्होंने यह बताया है कि यह सॉन्ग उनके पति शाहिद कपूर ने उन्हें डेडिकेट किया है. पिक्चर को शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन में लिखा, "DM फ्रॉम हस्बैंड". मीरा ने यह पोस्ट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. 

आपको बता दें शाहिद ने उन्हें हिंदी के दो काफी रोमांटिक सॉन्ग भेजे हैं. पहला गाना ब्लैकमेल फिल्म 'पल पल दिल के पास' है, जोकि किशोर कुमार द्वारा गाया गया है तो वहीं दूसरा गाना अदनान समी का 'भीगी भीगी रातों में' था. शाहिद की इस हरकत को देखकर यह साफ पता चलता है कि वे भले ही मीरा से दूर हो लेकिन वे मीरा को कभी अकेला महसूस नहीं होने देंगे. 

Advertisement

क्या अनीता हसनंदानी छोड़ेंगी एक्टिंग? पति रोहित रेड्डी ने खोला राज

शाहिद ने फिल्म कबीर सिंह के पीछे पत्नी का बताया बड़ा हाथ 
मालूम हो, हाल ही में शाहिद ने इंस्टाग्राम पर अपना पहला लाइव सेशन किया, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म कबीर सिंह के 2 साल पूरे होने पर सेलिब्रेट किया. तभी उनके किसी फैन ने उनसे पूछा कि इस लाइव सेशन दौरान मीरा का क्या रिएक्शन था. शाहिद ने बताया की उनके करियर चेंजिंग प्रोजेक्ट में सबसे बड़ा हाथ उनकी पत्नी मीरा का है. मीरा ने ही शाहिद को इस प्रोजेक्ट के लिए फोर्स किया था. शहीद इंस्टाग्राम के लाइव सेशन में अपनी पत्नी मीरा की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. 

टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप पर जैकी श्रॉफ का कमेंट, नहीं लिया दिशा का नाम

शहीद और मीरा के बीच का प्यार और उनके क्यूट मोमेंट्स इंटरनेट पर उनके फैंस को काफी लुभाता हैं. शाह‍िद और मीरा की शादी जुलाई 2015 में हुई थी. उनकी शादी काफी चर्चा में थी. इसका कारण सिर्फ ये ही था कि मीरा शोबिज का हिस्सा नहीं हैं, इसल‍िए लोगों को उनके बारे में जानने की काफी उत्सुकता थी. शादी के बाद कपल ने दो बच्चों मीशा और जैन का स्वागत किया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement