फिर किसी के प्यार में देवदास बनेंगे शाहरुख खान? भंसाली संग प्रोजेक्ट की चर्चा

मगर आज भी अगर देवदास फिल्म स्क्रीन पर होती है तो पांव अपने आप बंध जाते हैं. देवदास के बाद से ही फैंस की ये ख्वाहिश है कि संजयलीला भंसाली और शाहरुख खान एक बार फिर से साथ में काम करते नजर आएं. अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही ऐसा देखने को भी मिल सकता है.

Advertisement
शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ सुपरहिट जोड़ियां रेयर होती हैं. बार-बार फैंस उनके कोलाबोरेशन का आनंद नहीं ले पाते हैं. मगर उन जोड़ियों  को उदाहरण के तौर पर हमेशा देखा जाता है. ऐसी ही एक जोड़ी है शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली की जोड़ी. फिल्म देवदास के लिए इस जोड़ी ने साथ काम किया था.

देवदास को रिलीज हुए करीब दो दशक का समय हो चुका है. मगर आज भी अगर ये फिल्म स्क्रीन पर होती है तो पांव अपने आप बंध जाते हैं. देवदास के बाद से ही फैंस की ये ख्वाहिश है कि संजय लीला भंसाली और शाहरुख खान एक बार फिर से साथ में काम करते नजर आएं. अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही ऐसा देखने को भी मिल सकता है.

Advertisement

4 साल पहले भी संजय कर चुके हैं अप्रोच

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान को लेकर संजय लीला भंसाली एक और फिल्म बनाना चाह रहे हैं. ये एक लव फिल्म होगी. इस फिल्म को लेकर भंसाली ने शाहरुख को 4 साल पहले अप्रोच किया था. मगर तब बात बन नहीं पाई थी. अब जब भंसाली, आलिया भट्ट संग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग पूरी कर चुके हैं तो ऐसे में वे शाहरुख संग इस फिल्म की शूटिंग करने पर विचार कर रहे हैं. 

 

मीरा राजपूत ने बहनों के साथ शेयर की थ्रोबैक फोटो, हो रही वायरल

अपने प्यार को पाने साइकल से नॉर्वे जाएंगे शाहरुख

उन्होंने फिर से शाहरुख खान को इस फिल्म के लिए नई स्क्रिप्ट के साथ अप्रोच किया है और इसका नाम इजहार रखा है. ये एक इंडियन लड़के और नॉर्वे की लड़की की प्रेम कहानी होगी. ये रियल स्टोरी पर बेस्ड होगी, जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे एक इंडियन लड़का अपने प्यार को हासिल करने के लिए नॉर्वे तक का सफर साइकल से तय करता है. 

Advertisement

अभिनव के आरोपों पर भड़कीं श्वेता तिवारी, कहा- उसे सब कुछ बताया, एक पैसे की नहीं करता मदद

पठान की शूटिंग में बिजी शाहरुख खान

शाहरुख खान की बात करें तो वे सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण उनके अपोजिट नजर आएंगी. साथ ही फिल्म में जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और सलमान खान भी अहम रोल में होंगे. इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद वे साउथ फिल्म Atlee की शूटिंग करेंगे. साथ ही वह राजकुमार हिरानी संग एक सोशल कॉमेडी फिल्म का हिस्सा बनेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement