KGF मेकर्स की फिल्म में इस सुपरहिट डायरेक्टर के साथ काम करेंगे शाहरुख खान, 'कांतारा' वाले ऋषभ शेट्टी करेंगे कैमियो!

होम्बाले फिल्म्स ने इस साल KGF 2 और 'कांतारा' जैसी दो बहुत बड़ी फिल्में दी हैं. अब ऐसा सामने आ रहा है कि प्रोडक्शन हाउस ने एक पैन इंडिया फिल्म के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को अप्रोच किया है. इतना ही नहीं, इस फिल्म को बॉलीवुड के एक सुपरहिट डायरेक्टर बनाने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट की डिटेल्स बहुत मजेदार हैं.

Advertisement
शाहरुख खान औ रिषभ शेट्टी शाहरुख खान औ रिषभ शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

शाहरुख खान भले अगले साल 'पठान' से कमबैक करने जा रहे हैं, लेकिन उनकी आने वाली फिल्म 'जवान' को लेकर फैन्स में एक्साइटमेंट अलग लेवल की है. 'जवान' में शाहरुख बड़ी तमिल हिट्स बनाने वाले डायरेक्टर एटली के साथ काम कर रहे हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख का पैन इंडिया फिल्मों में काम करना फैन्स के लिए बहुत जोरदार मौका है. लेकिन अब शाहरुख से जुड़े एक और नए प्रोजेक्ट की रिपोर्ट्स आ रही हैं, जो उनके फैन्स का दिन ही बना देगी. 

Advertisement

कहा जा रहा है कि KGF फ्रैंचाइजी और 'कांतारा' जैसी जोरदार फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस होम्बाले फिल्म्स ने अपने एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट के लिए शाहरुख को अप्रोच किया है. होम्बाले फिल्म्स की अगली फिल्मों में प्रभास की फिल्म 'सालार' और जूनियर एनटीआर की एक फिल्म है. ऐसे बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ अगर वो शाहरुख के साथ भी फिल्म लेकर आते हैं तो इतना तय है कि बॉक्स ऑफिस पर तो जोरदार धमाका हो जाएगा. लेकिन बात सिर्फ यहीं तक नहीं है, बल्कि इस प्रोजेक्ट की डिटेल्स और भी धमाकेदार हैं. 

रिषभ शेट्टी का कैमियो और सुपरहिट बॉलीवुड डायरेक्टर 
इस प्रोजेक्ट से जुडी रिपोर्ट्स में ये ही कहा जा रहा है कि शाहरुख की फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट करने वाले हैं. इस जोड़ी ने पहले 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी धमाकेदार हिट दी है. इतना ही नहीं, ये भी कहा जा रहा है कि होम्बाले फिल्म्स की लेटेस्ट बड़ी हिट 'कांतारा' के हीरो रिषभ शेट्टी, शाहरुख वाली फिल्म में एक बड़ा कैमियो करने वाले हैं. 

Advertisement

इन रिपोर्ट्स पर अभी कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन सामने नहीं आया है, मगर सोशल मीडिया पर जिस तरह इस खबर की चर्चा हो रही है वो बताता है कि जल्दी कुछ न कुछ ठोस जानकारी सामने आएगी. लेकिन इतना तय है कि इन डिटेल्स के साथ अगर अभी से थिएटर्स बुकिंग खोल दें, तो जमकर टिकट बिकेंगे. 

पैन इंडिया राज करने को तैयार हैं शाहरुख 
2023 में शाहरुख पैन इंडिया लेवल पर अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं. उनकी कमबैक फिल्म कही जा रही 'पठान', 25 जनवरी को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी. दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ, सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में शाहरुख विस्फोटक एक्शन करते नजर आने वाले हैं. इसके बाद एटली के साथ शाहरुख की 'जवान' भी पांच भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम) में रिलीज होने वाली है. 

ऐसे में अगर होम्बाले फिल्म्स की शाहरुख और रोहित शेट्टी वाली फिल्म भी आ जाती है, तो शाहरुख का स्टारडम किस लेवल पर चला जाएगा, ये हिसाब लगा पाना भी बहुत मुश्किल है. उनके फैन्स तो यही चाहेंगे कि शाहरुख इसी तरह की और ज्यादा फिल्मो में नजर आएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement