7 साल बाद स्क्रीन पर दिखेगी Shah Rukh Khan-Kajol की जोड़ी, लेकिन...

शाहरुख और काजोल को पिछली बार फिल्म दिलवाले में साथ देखा गया था. ये फिल्म बुरी तरह पिटी थी. इसके बाद से दोनों स्टार्स का कोलाबोरेशन नहीं दिखा है. अब करण जौहर दोनों को साथ लाने वाले हैं. वैसे अभी तक शाहरुख और काजोल के साथ आने की पुष्टि नहीं हुई है. अगर ऐसा होता है तो ये फैंस के लिए बड़ी ट्रीट होगी.

Advertisement
शाहरुख खान-काजोल शाहरुख खान-काजोल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • काजोल-शाहरुख के फैंस के लिए गुडन्यूज
  • करण जौहर देंगे बड़ा तोहफा

बॉलीवुड की आइकॉनिक ऑनस्क्रीन जोड़ी शाहरुख खान और काजोल के फैंस के लिए गुडन्यूज है. रिपोर्ट्स हैं कि ये हिट जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर दिख सकती है. ये ऐतिहासिक काम कोई और नहीं करण जौहर करने वाले हैं. 

साथ नजर आएंगे शाहरुख-काजोल

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान और काजोल एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं. लेकिन...आपको ज्यादा एक्साइटेड होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये दोनों स्पेशल परफॉर्मेंस के लिए साथ आएंगे किसी फिल्म के लीड किरदार नहीं होंगे. सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान और काजोल को निर्देशक करण जौहर अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में साथ लेकर आने वाले हैं. शाहरुख और काजोल का फिल्म में छोटा रोल होगा. ये एक गाना भी हो सकता है और कैमियो रोल भी.

Advertisement

Box Office पर KGF 2 की बादशाहत, 350 करोड़ क्लब में एंट्री, बनी वर्ल्डवाइड 1000cr कमाने वाली चौथी फिल्म

करण के लकी चार्म हैं शाहरुख-काजोल

वैसे अभी तक शाहरुख और काजोल के साथ आने की खबर की पुष्टि नहीं हुई है. अगर ऐसा होता है तो ये फैंस के लिए बड़ी ट्रीट होगी. शाहरुख और काजोल को पिछली बार फिल्म दिलवाले में साथ देखा गया था. ये फिल्म बुरी तरह पिटी थी. इसके बाद से दोनों स्टार्स का कोलाबोरेशन नहीं दिखा है. वैसे किंग खान और काजोल करण जौहर के लकी चार्म हैं. ऐसे में काफी उम्मीदें हैं कि ये खबर सही साबित हो. वैसे भी करण जौहर लंबे समय बाद निर्देशन में लौटे हैं. ऐसे में अपने लक मस्कट का साथ मिलने से करण की फिल्म उनके लिए लकी साबित हो सकती है.

Advertisement

सीक्रेट शादी करने की खबरों पर Jasmin Bhasin को आया गुस्सा, बोलीं- ये सब लिखना बंद करो

दूसरी बार बनी है रणवीर-आलिया की जोड़ी

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के डायरेक्टर करण जौहर हैं. इस फिल्म के साथ करण जौहर 6 सालों बाद डायरेक्शन की कुर्सी संभाल रहे हैं. करण जौहर के डायरेक्शन में बनी पिछली फिल्म ऐ दिल है मुश्किल थी. ये फिल्म काफी ज्यादा पंसद की गई थी. इसमें रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो मूवी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. फिल्म से दोनों का लुक सामने आ चुका है. इससे पहले वे दोनों गली बॉय में साथ नजर आए थे. देखना होगा रणवीर-आलिया दूसरी बार साथ आकर कितना धमाल मचाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement