दो फिल्मों ने एक साथ छोड़ी 7 जुलाई की डेट, शाहरुख की जवान- प्रभास की आदिपुरुष, कौन मारेगा एंट्री?

लॉकडाउन के बाद से बॉलीवुड में रिलीज डेट्स की अलटा-पलटी का खेल बहुत चल रहा है. लेकिन एक ही दिन रिलीज होने वाली दो फिल्मों की रिलीज डेट अचानक एक साथ टल जाए, तो मामले में संस्पेंस आना तो बनता है. आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' एकसाथ टल गई हैं. आखिर माजरा क्या है?

Advertisement
'जवान' में शाहरुख खान, 'आदिपुरुष' में प्रभास (क्रेडिट: सोशल मीडिया) 'जवान' में शाहरुख खान, 'आदिपुरुष' में प्रभास (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 26 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

शाहरुख खान की 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का जो पहाड़ खड़ा किया, उसके बाद से ही उनकी फिल्म का टिकट खरीदने के लिए लोग तैयार बैठे हैं. बॉलीवुड के 'बादशाह' की अगली फिल्म 'जवान' है, जिसके डायरेक्टर तमिल हिट्स बना चुके एटली कुमार हैं. फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति जैसे बेहद पॉपुलर साउथ स्टार्स का होना इस बात की पक्की गारंटी लगती है कि ये बड़ी पैन इंडिया हिट हो सकती है. 'जवान' 2 जून को रिलीज होनी है. यानी अब फिल्म की रिलीज में 40 दिन भी नहीं बचे. लेकिन फिल्म से कोई ट्रेलर, प्रोमो, गाना या कोई नया पोस्टर तक नहीं आया है. 

Advertisement

जून में ही 'पठान' से दो हफ्ते बाद, प्रभास की 'आदिपुरुष' भी रिलीज होनी है. रामायण पर बेस्ड इस फिल्म में प्रभास का किरदार भगवान राम से प्रेरित है और सैफ अली खान, रावण पर बेस्ड विलेन बने हैं. विजुअल इफेक्ट्स की भरमार के साथ बन रही इस फिल्म का इंतजार भी जनता को बेसब्री से है. पिछले साल फिल्म के टीजर को नेगेटिव रिस्पॉन्स मिलने के बाद मेकर्स ने दोबारा फिल्म पर मेहनत की है. हाल ही में आए 'आदिपुरुष' के नए पोस्टर्स को काफी पसंद किया गया है और फिर से पॉजिटिव माहौल बन रहा है.  

'आदिपुरुष' में प्रभास (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

मगर अब ये चर्चा गर्म है कि 'जवान' और 'आदिपुरुष' में से किसी एक की रिलीज डेट टलने वाली है. ये चर्चा बेवजह नहीं है, बल्कि मंगलवार को ही कुछ ऐसा हुआ है जिसने इस थ्योरी को हवा दी है. आइए बताते हैं कि आखिर माजरा क्या है... 

Advertisement

एकसाथ दो फिल्मों का, एक ही डेट खाली करना
2019 में आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने जनता को खूब एंटरटेन किया था. फिल्म ऐसी चली कि 142 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई के साथ आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी हिट हो गई. इसीलिए जबसे 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल अनाउंस हुआ है, तभी से जनता आयुष्मान को फिर से 'पूजा' के अवतार में देखने के लिए एक्साइटेड है. इस फिल्म की रिलीज डेट 3 बार बदलकर 7 जुलाई फाइनल की गई थी. इतना टलने के बाद भी 7 जुलाई को 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ खुराना की फिल्म से क्लैश हो रही थी. 

'ड्रीम गर्ल 2' और 'योद्धा' (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

करण जौहर ने 'शहंशाह' की कामयाबी के कुछ दिनों बाद ही सिद्धार्थ के साथ 'योद्धा' अनाउंस कर दी थी, इसलिए इस फिल्म के लिए भी माहौल अच्छा बन गया. फिल्म में सिद्धार्थ फिर से एक्शन करते दिखेंगे और उनके साथ दिशा पाटनी, राशि खन्ना भी होंगी. लेकिन मगर सोमवार को इन दोनों फिल्मों का क्लैश टलने की खबर आई क्योंकि 'ड्रीम गर्ल 2' की नई रिलीज डेट 25 अगस्त कर दी गई. रिपोर्ट्स में कहा गया कि फिल्म में आयुष्मान लड़की के गेटअप में परफेक्ट नजर आएं इसलिए VFX के काम को और बेहतर किया जा रहा है. चौथी बार टल रही फिल्म के लिहाज से ये कारण तो सॉलिड लगा और यहां तक सब ठीक था. 

Advertisement

लेकिन मंगलवार को जो हुआ उसके बाद कहानी में सस्पेंस आ गया. रिपोर्ट्स आ चुकी हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' भी अब 7 जुलाई को नहीं रिलीज हो रही. फिल्म की नई रिलीज डेट 15 सितंबर कर दी गई है. यानी 7 जुलाई के दिन फिलहाल कोई बॉलीवुड फिल्म शेड्यूल नहीं है. 

7 जुलाई का खेल 
जुलाई का पहला शुक्रवार, यानी 7 तारीख रिलीज के लिए बहुत हॉट डेट है. इस महीने में अभी तक ऑफिशियली एक ही फिल्म रिलीज होने के लिए शेड्यूल है. 28 जुलाई को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज होनी है, जो बतौर डायरेक्टर करण जौहर की वापसी है. यानी अब 7 जुलाई को जो भी फिल्म रिलीज होगी, उसके पास बिना किसी चैलेंज दमदार कमाई करने के लिए कम से कम 3 हफ्ते तो हैं ही. और फिल्म के पास करण की फिल्म के साथ कमाई करते रहने के लिए 15 दिन एक्स्ट्रा भी होंगे क्योंकि फिलहाल 15 सितंबर से पहले कोई बॉलीवुड फिल्म रिलीज नहीं हो रही. 

जून में बड़ी फिल्मों की भीड़
फिल्मों की ऑफिशियल रिलीज डेट के हिसाब से देखें तो 5 शुक्रवार वाले जून में, हर हफ्ते एक बड़ी फिल्म रिलीज होनी है. 2 जून को शाहरुख की 'जवान' के बाद, 9 जून को शाहिद कपूर की 'ब्लडी डैडी' आनी है. 16 जून के लिए प्रभास की 'आदिपुरुष' शिड्यूल है, तो 23 को अजय देवगन की 'मैदान रिलीज होनी है, जिसकी रिलीज डेट खुद कई बार बदल चुकी है. महीने के आखिरी शुक्रवार यानी 29 जून को कार्तिक आर्यन-कियारा अडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' थिएटर्स में आएगी. ये हिसाब सीधा कहता है कि जून में किसी भी फिल्म के सामने चैन से सांस लेकर कमाने के लिए पूरे दो हफ्ते भी नहीं हैं. 

Advertisement
मैदान, सत्यप्रेम की कथा, योद्धा (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

क्या थोड़ा और सुस्ताएगा 'जवान'?
शाहरुख खान की 'जवान' का प्रमोशन शुरू न होने से ये चर्चा चलने लगी है कि कहीं फिल्म टलने तो नहीं वाली. लेकिन मंगलवार सुबह ही कई रिपोर्ट्स आई हैं कि शाहरुख की फिल्म बिल्कुल भी नहीं टलने वाली, बल्कि ये एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है. कहा जा रहा है कि 'जवान' के मेकर्स 30 दिन के हिसाब से प्रमोशन प्लान बनाकर चल रहे हैं. इसके पीछे मकसद है जनता को एक ही बार में सरप्राइज करके फिल्म के लिए पूरा विस्फोटक माहौल बना देना. ऊपर से कम दिन की प्रमोशन में विवादों को सि‍र उठाने का ज्यादा मौका भी नहीं मिलता. 

साउथ में फिल्मों की मार्केटिंग के लिए अक्सर इसी तरह काम किया जाता है और अगर कंटेंट दमदार है तो ये प्लान बहुत इफेक्टिव काम करता है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि मेकर्स मई के पहले हफ्ते में 'जवान' का टीजर-ट्रेलर रिलीज करेंगे. इसके बाद के हफ्तों में फिल्म के गिने चुने गाने आएंगे और बीच में फिल्म का कोई प्रोमो. यानी अगर मई के पहले हफ्ते में या तो 'जवान' से कुछ सामने आ जाएगा, या फिर फिल्म टालने की अनाउंसमेंट.  

'जवान' में शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'आदिपुरुष' के पास भी है टलने की वजह  
प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर 'आदिपुरुष' को इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. मेकर्स की तरफ से ही कहा जा चुका था कि वो फिल्म पर 500 करोड़ तक का खर्च करने वाले हैं. लेकिन फिल्म टालकर VFX पर दोबारा काम करने के बाद इसका बजट और बढ़ गया होगा. इसलिए फिल्म को कम से कम दो हफ्ते तो थिएटर्स में धुआंधार कमाई करने की जरूरत है. 

Advertisement

अगर ये अपनी शेड्यूल डेट, 16 जून को ही रिलीज होगी तो एक हफ्ते बाद इसके सामने अजय देवगन की 'मैदान' खड़ी होगी. 'मैदान' को अजय और फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर अपने करियर के बेस्ट प्रोजेक्ट्स में से एक बता चुके हैं. अगर 'मैदान' में इतना दम है, तो ये पहले से चल रही हर फिल्म की कमाई काटेगी, फिर चाहे 'जवान' हो या 'आदिपुरुष'. 

एक तीसरा रास्ता भी 
जून में बड़ी फिल्मों की भीड़ कम करने के लिए बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स के पास एक रास्ता और भी है. 'जवान' और 'आदिपुरुष' में तो दो हफ्ते का गैप है. इन दोनों के बीच में रिलीज हो रही शाहिद की 'ब्लडी डैडी' या 29 जून को आ रही 'सत्यप्रेम' की कथा में से कोई एक भी जुलाई में जा सकता है. शाहिद की पिछली रिलीज 'जर्सी', यश स्टारर KGF 2 की चपेट में आ गई थी. जबकि 'पठान' के चलते कार्तिक की 'शहजादा' टाली गई थी और फिर भी फिल्म फेल हो गई. 

करण जौहर और एकता कपूर दोनों बहुत सॉलिड प्रोड्यूसर्स हैं. अगर इन दोनों ने ही 7 जुलाई से अपनी फिल्मों को टाला है, तो इतना तय है कि इस बीच किसी बड़ी फिल्म के लिए ही जगह बनेगी. बॉलीवुड के फैन्स के लिए अब ये मामला एक गेम की तरह हो गया है और ये देखना दिलचस्प होगा कि जून की तगड़ी भीड़ को छांटकर इंडस्ट्री के फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों के कमाने का रास्ता कैसे निकालते हैं!  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement