जब शाहरुख ने बताया, मैंने अपने मां-बाप के पार्थिव शरीर को गले लगाया, कहा- लौट आओ, वो नहीं आए

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और फराह खान की दोस्ती बहुत पुरानी है. आज भी दोनों स्टार्स पक्के वाले दोस्त हैं. लेकिन एक समय शाहरुख ने कहा था कि उन्हें दोस्तों को वापस आने के लिए कहना नहीं आता. इसकी वजह है उनकी वो दर्द भरी याद, जिसमें उन्हें मां-बाप को खोने का दर्द छ‍िपा है.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान और कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान, बॉलीवुड के सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं. दोनों की पहली मुलाकात शाहरुख की फिल्म 'कभी हां कभी ना' (1994) के सेट पर हुई थी और उसके बाद दोनों हमेशा के लिए पक्के दोस्त बन गए. फराह ने जब कोरियोग्राफी के बाद डायरेक्शन में कदम रखा तो उन्होंने अपने दोस्त शाहरुख को ही, अपनी पहली फिल्म 'मैं हूं ना' के लिए बतौर हीरो कास्ट किया. साथ में दोनों की ये फिल्म तो हिट रही ही, इसके बाद इन्होने 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी दो बड़ी हिट फिल्में भी दीं. 

Advertisement

कामयाबी और शोहरत के साथ लोगों के लिए बदलती रहने वाली फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख और फराह की दोस्ती पिछले 30 साल से कायम है. दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे को लेकर आज भी बहुत पॉजिटिव रहते हैं. लेकिन एक समय शाहरुख ने यह भी कहा था कि उन्होंने शायद फराह खान को निराश किया है. 

शाहरुख ने कहा- 'नहीं आता दोस्ती निभाना'
2004 में करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' पर शाहरुख ने फराह और सलमान के साथ अपने मनमुटाव पर बात की थी. शाहरुख से पूछा गया कि क्या सलमान को उनसे इसलिए दिक्कत है कि उन्हें दोस्ती निभाने नहीं आती? तो शाहरुख ने जवाब में कहा कि उन्हें सच में दोस्ती निभाने नहीं आती और अगर कोई उनसे नफरत करता है तो ये उनकी ही गलती मानी जाए. उन्होंने कहा, 'अगर सलमान को मुझसे दिक्कत है तो 100 पर्सेंट मैंने उन्हें निराश किया है. अगर फराह को मुझसे दिक्कत है तो 100 पर्सेंट मैंने ही उन्हें निराश किया है. अगर आपको (करण जौहर) मुझसे कोई दिक्कत है तो मैंने आपको निराश किया है.'

Advertisement
शाहरुख खान और फराह खान

शाहरुख ने कहा कि वो सॉरी बोलना तो जानते हैं, लेकिन कह नहीं पाते. उन्होंने ये भी कहा कि उनके पेरेंट्स के निधन ने उनपर ये असर डाला है. शाहरुख बोले, 'मुझे लोगों को गले लगाना बहुत पसंद है, लेकिन मैं एक पुराने दोस्त को गले लगाकर ये नहीं कह सकता कि 'मेरे पास लौट आओ'. क्योंकि मैंने अपने पेरेंट्स के साथ ये नहीं कर सका. मैंने उनके पार्थिव शरीर को गले लगाया और उन्हें कहा कि 'मेरे पास लौट आओ' और वो नहीं आए. तो, मैं लोगों को वापस बुलाने की क्वालिटी खो चुका हूं.' 

शाहरुख की ये बात बहुत इमोशनल थी. शायद सलमान और फराह को भी ये महसूस हुआ, और आज अपने-अपने पुराने मतभेद भुलाकर ये दोनों शाहरुख के बहुत अच्छे दोस्त हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब लोगों को लगा था कि फराह और शाहरुख शायद दोस्त न रहें. 

फराह के पति और शाहरुख के बीच हुआ था पंगा 
बात उस समय की है जब शाहरुख खान का पैशन प्रोजेक्ट 'रा वन', बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप माना जा चुका था. उस समय फराह के पति शिरीष कुंदर ने ट्विटर पर इस फिल्म पर तंज करते हुए कहा था, 'मैंने अभी 150 करोड़ के पटाखे को फुस्सी निकलते सुना.' कहा जाता है कि शिरीष का ये ट्वीट शाहरुख को सही नहीं लगा. इसके बाद दोनों की मुलाकात 2012 में संजय दत्त की पार्टी में हुई.

Advertisement

इस पार्टी में मौजूद रहे एक व्यक्ति ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था कि शाहरुख ने शिरीष से मिलने में कोई उत्साह नहीं दिखाया और उनसे दूर ही रहे. बताया जाता है कि जब संजय दत्त पार्टी के बाद शाहरुख को छोड़ने बाहर आए, तो शिरीष उनके पीछे हो लिए और उन्होंने शाहरुख के कान में कुछ कहा. इसके बाद तो मामला ऐसा गर्मा गया कि बताया जाता है शाहरुख ने शिरीष का कॉलर पकड़ लिया और थप्पड़ जड़ दिया. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि शाहरुख ने शिरीष को पास पड़े सोफे पर धकेल दिया और संजय को बीच-बचाव करना पड़ा. 

फराह का बयान 
संजय दत्त की इस पार्टी में फराह मौजूद नहीं थीं. अपने पति और अच्छे दोस्त के बीच विवाद को लेकर फराह ने अगले दिन मीडिया को मैसेज के जरिए अपना बयान भेजा. उन्होंने लिखा, 'शाहरुख ने मुझे हमेशा कहा है कि शारीरिक हिंसा, किसी भी समस्या को निपटाने के लिए सबसे बुरा तरीका है. इसका मतलब होता है कि हिंसा करने वाला किसी पर्सनल या प्रोफेशनल क्राइसिस से गुजर रहा है. उन्हें ऐसा करते देखना मुझे बुरा लग रहा है.' 

शिरीष ने भी शाहरुख से पंगे को लेकर तीन बयान दिए, जो अलग-अलग थे. लेकिन तीनों में एक बात कॉमन थी कि शाहरुख ने उनके साथ हिंसा की. शाहरुख ने अपनी तरफ से इस मामले पर चुप्पी बनाए रखी. फराह या शिरीष ने शाहरुख के खिलाफ कोई कानूनी शिकायत नहीं दर्ज करवाई. हालांकि बाद में शाहरुख और शिरीष ने अपना पंगा सुलझा लिया. शिरीष ने इस बारे में ट्विटर पर लिखा, 'शाहरुख और मैं अभी मिले. हमने हार्ट टू हार्ट चैट की और सारी गलतफहमियां सुलझाईं. सारी दुश्मनी अब हमेशा के लिए सुलझ चुकी है. हमारे जीवन में कुछ घटनाएं जब सुलझा ली जाती हैं तो रिश्तों को पहले से भी मजबूत बना देती हैं.' 

Advertisement

कई साल पहले 'मुझे दोस्ती निभाना नहीं आता' कह चुके शाहरुख, इतने बड़े पंगे के बावजूद फराह से दोस्ती बचाए रखने में कामयाब हुए. शिरीष का पंगा सुलझने के बाद फराह ने फिर से शाहरुख को लीड में लेकर 'हैप्पी न्यू ईयर' (2014) बनाई और दोनों की जोड़ी ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस को बड़ी हिट दी. फराह आने वाले वक्त में शाहरुख को लेकर फिर से फिल्म बनाने की बात कह चुकी हैं. 

शाहरुख की बात करें तो वो लंबे ब्रेक के बाद बतौर हीरो 'पठान' से कमबैक करने के लिए तैयार हैं. 'पठान' का टीजर, गाने आ चुके हैं और ट्रेलर भी 10 जनवरी को आने वाला है. ये फिल्म 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement