Selfiee Trailer: ड्राइविंग लाइसेंस के पीछे अक्षय कुमार-इमरान हाशमी में छिड़ी जंग, सुपरस्टार-सुपरफैन में से किसकी होगी जीत?

ट्रेलर में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा देखेंगे. यहां बात एक ड्राइविंग लाइसेंस की है. अक्षय के पास लाइसेंस नहीं है और इमरान सोचते हैं कि वो दो ही दिन में इसका इंतजाम कर अपने हीरो को खुश कर देंगे. लेकिन बदले में कुछ और ही हो जाते हैं और शुरू होती है दोनों के बीच की जंग.

Advertisement
इमरान हाशमी, अक्षय कुमार इमरान हाशमी, अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

इमरान हाशमी और अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' क ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अक्षय, फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े सुपरस्टार का किरदार निभा रहे हैं तो इमरान, आम पुलिस वाले के रोल में हैं. ट्रेलर की शुरुआत इमरान हाशमी के किरदार की अपने बेटे के साथ अक्षय की फिल्मों को देखने से होती है. उनका सपना है कि वो अपने फेवरेट सितारे के साथ एक सेल्फी लें. इसी का मौका जब उन्हें मिलता है तो वो अपने सपने को पूरा करने की कोशिश में लग जाते हैं. हालांकि चीजें जैसी इमरान ने सोची थीं वैसी नहीं होतीं.

Advertisement

सेल्फी का ट्रेलर हुआ रिलीज

ट्रेलर में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा देखेंगे. यहां बात एक ड्राइविंग लाइसेंस की है. अक्षय कुमार के पास लाइसेंस नहीं है और इमरान सोचते हैं कि वो दो ही दिन में इसका इंतजाम कर अपने हीरो को खुश कर देंगे. लेकिन बदले में अक्षय नाराज हो जाते हैं और फिर शुरू होती है दोनों के बीच की जंग. अब सुपरस्टार का मुकाबला अपने सुपरफैन से है.

सेल्फी के ट्रेलर में आपको अक्षय कुमार का फेमस गाना मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी भी सुनने मिलेगा. इसमें अक्षय एक डिस्को में नाचते नजर आ रहे हैं. गाने में नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी नजर आएंगी. अक्षय और इमरान हाशमी की साथ में ये पहली फिल्म है. डायरेक्टर राज मेहता की बनाई फिल्म 'सेल्फी', मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक है. ओरिजिनल फिल्म में पृथ्वीराज और सूरज वेंजरामूदु ने काम किया था.

Advertisement

इन फिल्मों में भी कर रहे काम 

'सेल्फी' के अलावा इमरान हाशमी, सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे. इस फिल्म में इमरान निगेटिव किरदार निभाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके किरदार का मुकाबला सलमान खान के किरदार टाइगर से होगा. फिल्म में कटरीना कैफ भी अपने जोया के किरदार में दोबारा दिखने वाली हैं.

अक्षय कुमार की बात करें तो उनके लिए ये साल काफी जरूरी है. साल 2022 में रिलीज हुई एक्टर की सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुई थीं. 2023 में रिलीज होने वाली ये अक्षय की पहली फिल्म है. साथ ही इसके हिट होने का इंतजार भी एक्टर को है. 'सेल्फी' के अलावा अक्षय कुमार, OMG: Oh My God 2, बड़े मियां छोटे मियां, कैप्सल गिल और तमिल फिल्म Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक में नजर आने वाली हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement