साल 2023 को शुरू हुए 2 महीने बीतने जा रहे हैं. इन दो महीनों में हम सभी ने वो देखा जो पिछले दो सालों में नहीं हुआ था. बॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और उसने बढ़िया कमाई की. पिछले दो सालों में साउथ की फिल्मों जैसे RRR और केजीएफ 2 ने ही बड़े पर्दे और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाल करके दिखाया था. लेकिन जनवरी में शाहरुख खान की पठान ने काफी कुछ बदल दिया है. शाहरुख के बाद अब खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.
एक्स्ट्रा मेहनत कर रहे अक्षय
इस महीने 24 तारीख को अक्षय कुमार साल 2023 की अपनी पहली फिल्म सेल्फी लेकर आ रहे हैं. पिछले कई हफ्तों से अक्षय इस फिल्म का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. अक्षय ने फैंस के साथ सेल्फी लेते-लेते गिनीज बुक रिकॉर्ड ही बना डाला है. यूं तो बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्सर ही अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने में मेहनत करते हैं लेकिन इस बार उनका एक्स्ट्रा मेहनत करना बनता है. इसका कारण है उनका खराब बीता साल 2022.
हर साल की तरह 2022 की शुरुआत भी कई बड़ी उम्मीदों के साथ हुई थी. अकेले साल 2022 में अक्षय कुमार की पांच फिल्में रिलीज हुई थीं. सालभर में आमतौर पर अक्षय की चार से पांच फिल्में आ ही जाती हैं. तो 2022 में एक्टर की पांच फिल्मों का आना कोई बड़ी बात नहीं थी. बड़ी बात थी उनका बॉक्स ऑफिस पर होने वाला अंजाम. शायद ही अपने करियर में कभी अक्षय कुमार ने इतना बुरा दौर देखा हो, जब एक ही साल में आई उनकी एक भी फिल्म ना चली हो.
हद से ज्यादा खराब बीता 2022
इससे पहले 1998 का साल था जब अक्षय कुमार की सालभर में रिलीज हुईं तीनों फिल्में फ्लॉप हुई थीं. दिसंबर 1997 में आई फिल्म आरजू से अक्षय की फिल्मों के फ्लॉप होने का सिलसिला शुरू हुआ था, जो लगभग दिसंबर 1999 तक चला. ये समय एक्टर के लिए काफी मुश्किल था. इसी तरह 2022 में अक्षय की पांच फिल्में- बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, कठपुतली और राम सेतु रिलीज हुई थी.
साल 2022 की शुरुआत ही अक्षय कुमार के लिए बहुत अच्छी नहीं रही थी. उनकी एवरेज कॉमेडी फिल्म बच्चन पांडे को फैंस ने पसंद नहीं किया और वो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई. सम्राट पृथ्वीराज से दर्शकों को पहले ही उम्मीद नहीं थी. उनका कहना था कि अक्षय, वीर योद्धा रहे राजा पृथ्वीराज चौहान के किरदार को निभाने के लिए फिट नहीं हैं. इसके बाद आई रक्षा बंधन को बाबा आदम के जमाने की फिल्म बताया गया. और फिर फ्लॉप के डर से कहा जाए या कुछ और लेकिन कठपुतली और राम सेतु को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया.
सेल्फी बदलेगी किस्मत?
भले ही आज के समय में अक्षय कुमार के पास कई फिल्में हों, लेकिन इसके बावजूद इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि लगातार पांच फ्लॉप देने के बाद उनके ब्रांड नेम पर असर नहीं पड़ा है. दर्शकों को एक्टर से कम ही उम्मीदें हैं. हालांकि माना अभी भी कहीं ना कहीं यही जा रहा है कि अक्षय कुमार कुछ कमाल अपनी नई फिल्म सेल्फी से करके दिखा सकते हैं.
इंडस्ट्री में अपना रुतबा और ब्रांड वैल्यू को कायम रखना है तो अक्षय कुमार की नई फिल्म सेल्फी का हिट होना काफी जरूरी है. 2023 में अगर उन्हें अच्छी शुरुआत मिलती है तो हो सकता है कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों को इसका फायदा मिले. बॉक्स ऑफिस में शाहरुख खान की फिल्म पठान ने वापस जान डाली है. ऐसे में अगर सेल्फी, पठान की लगाई आग की गर्माहट को अपनी तरफ आकर्षित कर पाए तो बड़ी बात होगी.
बॉलीवुड के ट्रेंड को फॉलो करते हुए अक्षय ने एक और साउथ फिल्म का रीमेक बनाया है. सेल्फी, 2019 में आई मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेन्स का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म के साथ पहली बार अक्षय कुमार, एक्टर इमरान हाशमी संग काम करते नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर और गाने मैं खिलाड़ी में दोनों स्टार्स को साथ देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हैं. अब देखना होगा कि अक्षय कुमार को जिस हिट की जरूरत है क्या सेल्फी वो साबित होती है या नहीं.
aajtak.in