Sanya Malhotra की फोटो लेने में गिरा फोटोग्राफर, एक्ट्रेस ने की मदद, हुई तारीफ, Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फोटोग्राफर सान्या मल्होत्रा की फोटो लेते हुए गिर जाता है. ऐसे में सान्या भागकर जाकर उसे उठाने में मदद करती हैं. इसके बाद वह बार-बार फोटोग्राफर से पूछती हैं- लगी तो नहीं ना सर आपको? आप ठीक हो? आराम से आप पहले पैर देखो अपना.''

Advertisement
सान्या मल्होत्रा सान्या मल्होत्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST
  • फोटो लेने के चक्कर में गिर पड़ा फोटोग्राफर
  • सान्या ने की फोटोग्राफर की मदद
  • फैंस हुए सान्या मल्होत्रा से खुश

फिल्म इंडस्ट्री में सेलेब्स को रोज अपने आसपास पैपराजी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई बार ऐसा भी होता है कि फोटोग्राफर को चोट लगे और स्टार्स उनके लिए परेशान हो जाएं. एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. सान्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका फोटो लेने के चक्कर में फोटोग्राफर जमीन पर जा गिरता है. सान्या इस बात से परेशान हो जाती हैं और उनका हाल पूछने लगती हैं. 

Advertisement

फोटोग्राफी की सान्या को फिक्र 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फोटोग्राफर सान्या मल्होत्रा की फोटो लेते हुए गिर जाता है. ऐसे में सान्या भागकर जाकर उसे उठाने में मदद करती हैं. इसके बाद वह बार-बार फोटोग्राफर से पूछती हैं- लगी तो नहीं ना सर आपको? आप ठीक हो? आराम से आप पहले पैर देखो अपना.''

वहां मौजूद दूसरे फोटोग्राफर सान्या से कहते हैं कि उनके ना रुकने की वजह से शख्स गिरा है तो सान्या मल्होत्रा उनसे माफी भी मांगती हैं. इसके बाद सान्या अपनी गाड़ी में बैठती हैं और जाने से पहले फोटोग्राफर से एक और बार पूछती हैं कि क्या वह ठीक है. तब वह कहता है कि वह ठीक है, तो सान्या चली जाती हैं. 

साड़ी से नाइट गाउन तक, इन एक्ट्रेसेस ने फिल्म के सेट से 'चुराईं' ये चीजें, जानें क्यों हमेशा रखती हैं साथ

Advertisement

फैंस को पसंद आया सान्या का व्यवहार

यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. सान्या मल्होत्रा के बड़े दिल और नम्र स्वाभाव की तारीफें भी खूब हो रही हैं. कई सोशल मीडिया सान्या को 'जमीन से जुड़ी' और 'परवाह करने वाली' बता रहे हैं. कुछ ने कहा कि सान्या का जेस्चर काफी अच्छा था. 

Sam Bahadur में हुई दंगल गर्ल्स की एंट्री, Fatima Sana Shaikh निभाएंगी इंदिरा गांधी का किरदार

विक्की कौशल संग कर रहीं काम

सान्या मल्होत्रा के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो उनके पास कुछ बड़ी फिल्में हैं. सान्या मल्होत्रा, विक्की कौशल के साथ उनकी फिल्म 'सैम बहादुर' में काम कर रही हैं. इस फिल्म में वह विक्की के किरदार सैम की पत्नी की भूमिका निभाती दिखेंगी. सान्या के साथ फिल्म में फातिमा सना शेख भी काम कर रही हैं. दोनों एक्ट्रेस ने इससे पहले फिल्म 'दंगल' में साथ काम किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement