फिल्म इंडस्ट्री में सेलेब्स को रोज अपने आसपास पैपराजी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई बार ऐसा भी होता है कि फोटोग्राफर को चोट लगे और स्टार्स उनके लिए परेशान हो जाएं. एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. सान्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका फोटो लेने के चक्कर में फोटोग्राफर जमीन पर जा गिरता है. सान्या इस बात से परेशान हो जाती हैं और उनका हाल पूछने लगती हैं.
फोटोग्राफी की सान्या को फिक्र
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फोटोग्राफर सान्या मल्होत्रा की फोटो लेते हुए गिर जाता है. ऐसे में सान्या भागकर जाकर उसे उठाने में मदद करती हैं. इसके बाद वह बार-बार फोटोग्राफर से पूछती हैं- लगी तो नहीं ना सर आपको? आप ठीक हो? आराम से आप पहले पैर देखो अपना.''
वहां मौजूद दूसरे फोटोग्राफर सान्या से कहते हैं कि उनके ना रुकने की वजह से शख्स गिरा है तो सान्या मल्होत्रा उनसे माफी भी मांगती हैं. इसके बाद सान्या अपनी गाड़ी में बैठती हैं और जाने से पहले फोटोग्राफर से एक और बार पूछती हैं कि क्या वह ठीक है. तब वह कहता है कि वह ठीक है, तो सान्या चली जाती हैं.
फैंस को पसंद आया सान्या का व्यवहार
यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. सान्या मल्होत्रा के बड़े दिल और नम्र स्वाभाव की तारीफें भी खूब हो रही हैं. कई सोशल मीडिया सान्या को 'जमीन से जुड़ी' और 'परवाह करने वाली' बता रहे हैं. कुछ ने कहा कि सान्या का जेस्चर काफी अच्छा था.
Sam Bahadur में हुई दंगल गर्ल्स की एंट्री, Fatima Sana Shaikh निभाएंगी इंदिरा गांधी का किरदार
विक्की कौशल संग कर रहीं काम
सान्या मल्होत्रा के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो उनके पास कुछ बड़ी फिल्में हैं. सान्या मल्होत्रा, विक्की कौशल के साथ उनकी फिल्म 'सैम बहादुर' में काम कर रही हैं. इस फिल्म में वह विक्की के किरदार सैम की पत्नी की भूमिका निभाती दिखेंगी. सान्या के साथ फिल्म में फातिमा सना शेख भी काम कर रही हैं. दोनों एक्ट्रेस ने इससे पहले फिल्म 'दंगल' में साथ काम किया था.
aajtak.in