बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. सारा को आए दिन मुंबई में स्पॉट किया जाता है. कभी वह फिल्म के सेट पर मिलती है तो कभी जिम जाते हुए. इसके अलावा सारा खुद भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. अपनी ट्रिप से लेकर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मस्ती करने तक, हर पल को वह इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. अब सारा अली खान का बेहद क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सारा का चाइल्डहुड वीडियो वायरल
सारा अली खान अपने पेरेंट्स अमृता सिंह और सैफ अली खान के बेहद करीब हैं. वह अक्सर दोनों के बारे में बात भी करती हैं. इस बीच सारा के बचपन का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह पिता सैफ के साथ उनकी एक फिल्म के सेट पर नजर आ रही हैं. सारा बचपन में पिता के साथ फिल्मों के सेट्स पर जाया करती थीं. वह खुद भी यह बात बता चुकी हैं. अब उनके वीडियो में आप उन्हें क्यूट अंदाज में देख सकते हैं.
फैंस ने सारा को बताया डॉल
अपनी बचपन की वीडियो में सारा अली खान बेहद क्यूट लग रही हैं. वीडियो में सैफ उन्हें पानी पिलाने की कोशिश कर रहे हैं. सैफ उनसे बात करने की कोशिश करते हैं लेकिन सारा का ध्यान तो कहीं और ही है. इसके बाद उनके पास बैठा शख्स उनसे बात करता है और उनके हाथ में एक किताब थमा देता है. सारा उस किताब को देखकर काफी खुश हो जाती हैं. वीडियो में क्यूट-सी सारा ने ऑरेंज कलर की फ्लोरल फ्रॉक पहनी है और बालों को दो छोटी-छोटी पिगटेल्स में बांधा हुआ है. उनके इस वीडियो को देखकर फैंस उनपर प्यार बरसा रहे हैं. हर कोई सारा को क्यूट और डॉल बता रहा है.
Sara Ali Khan को पैपराजी पर आया गुस्सा, पोज करने से किया इनकार, जानें क्यों?
यंग सैफ पर फिदा यूजर्स
सारा की क्यूटनेस देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'सैफ के सारे बच्चे बहुत क्यूट हैं.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'बेबी सारा, सैफ की बहन सोहा अली खान जैसी लग रही है.' कुछ यूजर्स सैफ पर भी फिदा हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यंग सैफ बिल्कुल डिज्नी वर्ल्ड से आए लगते हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'डॉल. और सैफू कितने हैंडसम थे.' कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो यंग सैफ को उनके बड़े बेटे इब्राहिम मान रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इब्राहिम सेम टू सेम सैफ जैसे है. और यह बात सच भी है.
'इतना सारा खून देखकर घबरा गई थी', एक्सीडेंट के बाद से ट्रॉमा में हैं Malaika Arora, बयां किया दर्द
वैसे यूजर्स के ही मुताबिक, यह वीडियो में 1997 का है. तब सारा एक साल की थीं. फिल्म हमेशा के सेट्स पर यह क्यूट वीडियो बनाया गया था. सारा अली खान के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म केदारनाथ से इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्हें सिम्बा, कुली नंबर 1 और अतरंगी रे जैसे फिल्मों में देखा जा चुका है. जल्द ही सारा, फिल्म गैसलाइट और डायरेक्टर लक्मण उतेकर के नेक्स्ट प्रोजेक्ट में नजर आएंगी.
aajtak.in