पायल घोष के आरोपों को ऋचा चड्ढा ने बताया गलत, एक्ट्रेस के खिलाफ लेंगी लीगल एक्शन

अनुराग कश्यप पर मीटू के तहत आरोप लगने के बाद बॉलीवुड दो खेमों में बंट गया है. एक तरफ जहां तापसी पन्नू, गुनीत मोंगा, अंजना सुखानी, सुरवीन चावला, अनुभव सिन्हा और मोहम्मद जीशान डायरेक्टर के सपोर्ट में आए हैं, वहीं कंगना रनौत ने अनुराग कश्यप को अरेस्ट करने की मांग की है.

Advertisement
 ऋचा चड्ढा ऋचा चड्ढा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शौषण के आरोप लगाए हैं. आज तक को दिए इंटरव्यू में पायल घोष ने दावा किया कि 200 से ज्यादा एक्ट्रेसेज के साथ अनुराग कश्यप के संबंध रहे हैं. इनमें पायल ने ऋचा चड्ढा का नाम भी शामिल बताया. अब पायल के इन्हीं आरोपों पर ऋचा चड्ढा ने प्रेस रिलीज जारी कर अपना पक्ष रखा है.

Advertisement

पायल के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी ऋचा चड्ढा 
ऋचा के बयान में उनके वकील की तरफ से सभी आरोपों को गलत बताया गया है. लिखा है- जिस तरह से ऋचा का नाम इस पूरे विवाद में झूठे और अनावश्यक तरीके से घसीटा जा रहा है उसकी हम निंदा करते हैं. ऋचा का मानना है कि अगर किसी के साथ सच में गलत हुआ हो तो उसके साथ न्याय होना चाहिए. महिलाओं को सम्मान और उन्हें बराबरी देने के लिए कई सारे कानून भी बनाए गए हैं. 

''इस सभी अधिकारों का किसी भी महिला को दूसरी महिला को हैरेस करने के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. खासकर जो दावे पूरी तरह से गलत और निराधार हो. ऋचा के वकील ने प्रेस रिलीज में बताया कि उन्होंने झूठे आरोपों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. ऋचा सभी कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल करेंगी.''

Advertisement

अनुराग कश्यप पर मीटू के तहत आरोप लगने के बाद बॉलीवुड दो खेमों में बंट गया है. एक तरफ जहां तापसी पन्नू, गुनीत मोंगा, अंजना सुखानी, सुरवीन चावला, अनुभव सिन्हा और मोहम्मद जीशान डायरेक्टर के सपोर्ट में आए हैं, वहीं कंगना रनौत ने अनुराग कश्यप को अरेस्ट करने की मांग की है. इस पूरे विवाद पर अनुराग कश्यप का भी बयान सामने आया है. उन्होंने पायल घोष के आरोपों को गलत और दुर्भावनापूर्ण बताया है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement