83 Trailer: मां की वह कौन सी बात थी जिसे कपिल देव कभी नहीं भूले? रणवीर सिंह ने बताया

रणवीर ने इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के ट्रेलर की अनाउंसमेंट के साथ ही एक और दिलचस्प बात साझा की है. उन्होंने अपने पोस्ट में एक कोट शेयर किया है, जो क‍ि खुद कप‍िल देव की कही बातें हैं.

Advertisement
कप‍िल देव-रणवीर सिंह कप‍िल देव-रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST
  • 83 का ट्रेलर कल होगा रिलीज
  • रणवीर सिंह ने निभाया कप‍िल देव का किरदार
  • रणवीर ने साझा की क्रिकेटर की खास बात

रणवीर सिंह की फ‍िल्म 83 का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे हैं. आख‍िरकार, 30 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो रहा है. यह फिल्म 1983 के क्रिकेट विश्व वर्ल्ड कप में भारतीय धुरंधरों के उस कारनामे पर आधार‍ित है, जिसने इतिहास रच दिया था. फिल्म में रणवीर सिंह ने वर्ल्ड कप के हीरो पूर्व क्रिकेटर कप‍िल देव की भूमिका निभाई है. 

Advertisement

अपने किरदार में ढलने के लिए रणवीर ने पूरी कोश‍िश की है. अपने लुक से लेकर क्रिकेट के मैदान पर रणवीर ने कप‍िल देव को पर्दे पर दिखाने की कोश‍िश की है. रणवीर ने इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के ट्रेलर की अनाउंसमेंट के साथ ही एक और दिलचस्प बात साझा की है. उन्होंने अपने पोस्ट में एक कोट शेयर किया है, जो क‍ि खुद कप‍िल देव की कही बातें हैं. 

'पति की सगाई' में सारा अली खान का डांस, 'अतरंगी रे' का नया गाना रिलीज

मां की इस बात को कप‍िल ने कर लिया याद 

रणवीर ने लिखा- 'बचपन से मेरी मम्मा मुझे सिर्फ एक चीज कहती आई है, 'बेटा जीत के आना, कोई बेस्ट ऑफ शेस्ट ऑफ लक नहीं. बस जीत के आना' - कप‍िल देव.' शायद यही बात कप‍िल देव ने अपने द‍िल और दिमाग में कंठस्थ कर ली, जिसका नतीजा पूरी दुन‍िया के सामने उन्होंने 1983 के वर्ल्ड कप में रखा.  

Advertisement

बैकलेस मोनोकनी में इंटरनेट सेंसेशन Anushka Sen का सिजलिंग लुक, मालदीव में लिए स्कूबा डाइविंग के मजे  

दीप‍िका ने निभाया कप‍िल देव की पत्नी का रोल 

फिल्म 83 में रणवीर के अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे. दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाया है. यह फिल्म 24 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement