सलमान की 'किक 2' में होंगे रणदीप हुड्डा? एक्टर बोले- उन्होंने कहा था...

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किक 2' काफी पहले ही अनाउंस हो गई थी. लेकिन एक सवाल सभी के मन में था कि क्या रणदीप हुड्डा भी फिल्म के सीक्वल का पार्ट होंगे? अब एक्टर ने फिल्म का पार्ट होने पर बात की है. उन्होंने कहा है कि उन्हें सीक्वल बनने की खबर है.

Advertisement
रणदीप हुड्डा, सलमान खान रणदीप हुड्डा, सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी फिल्म 'जाट' से हर जगह छाए हुए हैं. फैंस को उनका ये नया अवतार काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने जिस तरह अपने किरदार राणातुंगा से पूरी फिल्म में खौफ पैदा किया वो देखने लायक है. लेकिन रणदीप ये काम अभी से नहीं, बल्कि कई सालों से करते आ रहे हैं. वो पिछले 20 सालों से भी ज्यादा समय से हिंदी फिल्मों में काम कर रहे हैं. एक्टर अपनी हर फिल्म के लिए काफी मेहनत करते हैं और यही वजह है कि उन्हें देखना लोग पसंद करते हैं. 

Advertisement

क्या किक 2 में होंगे रणदीप हुड्डा? दिया सीक्वल पर जवाब

रणदीप ने 11 साल पहले सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किक में भी काम किया था. उन्हें उस फिल्म के बाद से और भी ज्यादा पहचान मिली. खुद सलमान ने भी फिल्म में एक्टर के काम की तारीफ की थी. अब किक का सीक्वल भी बनने वाला है जिससे ये सवाल भी बन रहा है कि क्या रणदीप पहले पार्ट की तरह, दूसरे पार्ट में नजर आएंगे? तो इसका जवाब हाल ही में एक्टर ने एक पॉडकास्ट में दिया है. रणदीप का कहना है कि उन्होंने सीक्वल बनने के बारे में सुना है मगर वो फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं, इसका पता उन्हें अभी नहीं है.

एक्टर ने कहा, 'उन्होंने बोला था कि फिल्म का पार्ट 2 बनाएंगे. लेकिन ऐसी कोई जानकारी मुझे नहीं आई है. मैं उसका हिस्सा हूं या फिल्म बन रही है या नहीं बन रही. उन्होंने कहा था कि वो सोच रहे हैं. मुझे बस इतने तक ही पता है.' रणदीप ने किक में एक सुपर-कॉप का रोल प्ले किया था जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था. उनके और सलमान के साथ फिल्म में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी शामिल थे. 

Advertisement

'किक 2' का हुआ था अनाउंसमेंट, कौन-कौन एक्टर होगा शामिल?

पिछले साल अक्टूबर में साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस 'नाडियाडवाला एंड ग्रैंडसन' ने सलमान का एक फोटो शेयर किया था. सुपरस्टार उन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे थे. इस फोटो में सिर्फ सलमान पीठ दिखाकर खड़े थे, मगर इसके कैप्शन ने सभी की नजरें अपने ऊपर की थी. फोटो के कैप्शन में लिखा था, 'ये एक बड़ा किक 2 फोटोशूट था सिकंदर.'

इस फोटो से इस बात को कंफर्म किया गया था कि साजिद नाडियाडवाला अपनी हिच फिल्म 'किक' का सीक्वल लेकर आने वाले हैं. इस फोटो के बाद फिल्म के राइटर्स ने भी इसकी कहानी पर बात की थी. फैंस सलमान को देवी लाल सिंह यानी 'डेविल' के रूप में देखने के लिए काफी एक्साइटेड भी हैं. ऐसे में क्या फिल्म की ओरिजिनल कास्ट पार्ट 2 में भी शामिल होगी, ये देखने वाली बात होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement