'हाईवे' मूवी के प्रमोशन में क्या कर रहे थे रणबीर? रणदीप हुड्डा का सवाल, बोले- मुझे किया गया साइडलाइन

'हाईवे' फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आए रणदीप हुड्डा को फिल्म के प्रमोशन से बाहर रखा गया था. एक्टर का इसे लेकर अब दर्द छलका है. रणदीप ने कहा कि अगर वो फिल्म के प्रमोशन में शामिल होते तो शायद उनके करियर को फायदा हो सकता था.

Advertisement
रणबीर-आलिया और रणदीप हुड्डा रणबीर-आलिया और रणदीप हुड्डा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

सनी देओल स्टारर 'जाट' में एक्टर रणदीप हुड्डा के विलेन की भूमिका को काफी पंसद किया जा रहा है. रणदीप इन दिनों अपनी सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इन सबके बीच उन्होंने अपने उस पल को याद किया है, जब उन्हें एक दफा फिल्म के प्रमोशन में भी शामिल नहीं किया गया था. दरअसल, रणदीप ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट संग सुपरहिट फिल्म 'हाईवे' की थी. लेकिन उन्हें प्रमोशन से दूर रखा गया गया था. इसी को लेकर अब उन्होंने अपना दर्द बयां किया है. 

Advertisement

फिल्म हाईवे को किया याद

हाल ही में एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए रणदीप ने फिल्म 'हाइवे' के प्रमोशन के दौरान खुद को नजरअंदाज करने के बारे में बताया. गौरतलब है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने आलिया के करियर को न सिर्फ काफी ऊपर उठाया था, बल्कि उनकी अदाकारी की चर्चा भी हर जगह होने लगी थी.

'रणबीर कपूर का क्या लेना देना...' - रणदीप हुड्डा
हैरानी की बात ये है कि फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आए रणदीप हुड्डा को फिल्म के प्रमोशन से बाहर रखा गया था. एक्टर का इसे लेकर अब दर्द छलका है. रणदीप ने कहा कि अगर वो फिल्म के प्रमोशन में शामिल होते तो शायद उनके करियर को फायदा हो सकता था.

रणदीप हुड्डा ने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी रणबीर कपूर के इन्वॉल्वमेंट से हुई थी. बता दें कि रणबीर कपूर, हाईवे फिल्म में नहीं थे लेकिन फिर भी वो प्रमोशन के दौरान दिखाई दिए थे, जबकि फिल्म में काम करने के बावजूद रणदीप को 'हाईवे' के प्रमोशन से दूर रखा गया था. रणदीप ने इसे लेकर बयान देते हुए कहा कि मुझे समझ नहीं आया रणबीर कपूर का फिल्म से क्या लेना देना था? हालांकि रणदीप ने आगे ये भी कहा कि शायद तब उनकी (रणबीर-आलिया) की लव स्टोरी शुरू हुई होगी. अगर वो पल उन्हें करीब लाया तो वो उनके लिए खुश हैं और मैं उन्हें बधाई देता. 

Advertisement

आलिया के इर्द-गिर्द रखने की कोशिश
वहीं रणदीप ने खुद को फिल्म के प्रमोशन से दरकिनार रखने को लेकर तर्क देते हुए ये भी कहा कि फिल्म निर्माता महिला शोषण की कहानी बता रहे थे, इसलिए उन्होंने आलिया पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया होगा. अंत में रणदीप ने कहा कि एक बार जब दर्शकों ने फिल्म देखी तो उन्हें एहसास हुआ कि महावीर भाटी (उनके किरदार) के बिना, फिल्म का उतना इफैक्ट नहीं पड़ता.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement