रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को दो हफ्ते होने को हैं, लेकिन फैन्स का मन इनकी शादी की एल्बम से बिल्कुल नहीं भरा है. लगातार सोशल मीडिया पर वे वीडियोज और फोटोज शेयर कर रहे हैं. अब कपल की वरमाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रणबीर कपूर पहले आलिया भट्ट के गले में वरमाला पहनाते हैं, फिर उन्हें अपनी पत्नी कहकर कपूर खानदान में इंट्रोड्यूस करते हैं. इसी बीच वह आलिया संग लिपलॉक भी करते दिखाई देते हैं. पूरा कपूर खानदान आलिया भट्ट को जोर से 'हाय' बोलता है.
वायरल हो रहा वीडियो
रणबीर कपूर कहते हैं कि मेरी पत्नी को सभी हाय बोलें. इसपर सभी जोर से हाय बोलते हैं और बदले में आलिया भट्ट भी अपने मेहंदी वाले हाथों से सभी को हाय बोलती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान इस वरमाला सेरेमनी को काफी क्लोजली हैंडल कर रही हैं. वहीं, रणबीर कपूर की आंटी बबीता फ्रंट में बैठी नजर आ रही हैं.
वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है. फैन्स कॉमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "आलिया को आइडिया ही नहीं था कि रणबीर ऐसा कुछ करेंगे. देखो तो सही कि आलिया कैसे ब्लश कर रही हैं." एक और फैन ने लिखा, "क्या उस समय रणबीर कपूर रो रहे थे?"
भंसाली की इस फिल्म में साथ दिखने वाले थे Alia Bhatt-Ranbir Kapoor, 18 साल पुरानी फोटो वायरल
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल को अपनी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी रचाई है. दोनों की शादी भले ही इंटीमेट थी, लेकिन शादी में हर चीज खास थी. आलिया के वेडिंग लुक ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. एक्ट्रेस के कलीरों और मंगलसूत्र में रणबीर कपूर का लकी नंबर 8 मौजूद रहा. दोनों की शादी की फोटोज अब तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं. शादी के बाद कपल ने वास्तु में ही एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी, जिसमें बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी. आलिया और रणबीर के रिसेप्शन में शाहरुख खान, गौरी खान, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, अयान मुखर्जी समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे. अब शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों अपने काम पर लौट गए हैं.
aajtak.in