डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' ने अपनी रिलीज के बाद खूब सुर्खियां बटोरी थीं. पिक्चर में खूब हिंसा और विवादित डायलॉग थे, जिन्हें देखने के बाद दर्शकों समेत क्रिटिक्स ने इसपर सवाल उठाए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की, लेकिन लगातार विवादों में भी बनी रही. उन दिनों 'एनिमल' की तुलना अक्षय कुमार की फिल्म 'जानवर' से की गई थी. देखने वालों ने दोनों फिल्मों के बीच समानताओं पर बात भी की. अब 'जानवर' के डायरेक्टर सुनील दर्शन ने वांगा पर उनकी फिल्म कॉपी करने का इल्जाम लगाया है.
अक्षय की फिल्म की कॉपी है एनिमल?
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में फिल्ममेकर सुनील दर्शन से पूछा गया कि क्या वो अपनी फिल्मों का रीमेक बनाना चाहते हैं. इसपर उन्होंने कहा, 'मैं कैसे बनाऊं? मेरी फिल्मों की नकल इतने लोग कर चुके हैं. एक फिल्म है जानवर. जानवर का इंग्लिश क्या होता है? उसकी कहानी कौन-सी है? एनिमल देखी है न? आपको पता है न कौन-सी कहानी है? लेकिन मैं दावा नहीं करता, क्योंकि उस डायरेक्टर की ट्रीटमेंट बहुत अनोखी थी, और बहुत अच्छे तरीके से उसने उस फिल्म को ट्रीट किया. लेकिन अगर प्रोड्यूसर सच्चाई को मान लेते तो बेहतर होता.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने सोचा कि चुप रहना बेहतर है, क्योंकि वैसी और भी फिल्में रही हैं. और वो बड़ी हिट साबित हुई हैं. मुझे लगता है कि मैं लोगों को प्रेरित कर रहा हूं, और वो फिल्में ब्लॉकबस्टर बन रही हैं. एक हीरो है, जो बहुत बड़ा स्टार है, उसने भी एक फिल्म है जो मेरी फिल्म से बहुत मिलती-जुलती है. जिस राइटर से उन्होंने उस कहानी को खरीदा था, वो भी बहुत बड़ा नाम है. वो फिल्म भी बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. तो अगर आप वो फिल्म देखें तो मेरी वो फिल्म से बहुत मिलती है.'
क्या थी फिल्म जानवर की कहानी?
फिल्म 'जानवर' की बात करें तो अक्षय कुमार ने इसमें एक अनाथ लड़के का रोल निभाया था, जिसका नाम बाबू था. बाबू बड़ा होकर एक गुंडा बनता है, जिससे सभी डरते हैं. एक अनहोनी के बाद बाबू अपनी जिंदगी में बड़े बदलाव करता है और एक बच्चे को गोद लेता है. हालांकि उसका अतीत एक बार फिर उसके आगे आता है और उसकी नई जिंदगी पर खतरा मंडराने लगता है. फिल्म में बाबू के पश्चाताप, पिता की ताकत और हिंसक अतीत से छुटकारा पाने के स्ट्रगल पर फोकस किया गया था. 'जानवर', साल 1999 में रिलीज हुई थी और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चर बनी थी.
aajtak.in