एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा फिल्मों में अपना हाथ आजमाने जा रही हैं. उन्होंने फिल्म 'UT69' का ऐलान है, जिसका ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया था. इस फिल्म में राज कुंद्रा आर्थर रोड जेल में बिताए अपने मुश्किल दिनों की कहानी बयां करेंगे. फिल्म के ट्रेलर में उन्हें कैदियों के बीच दुखी बैठे देखा जा सकता है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने बताया कि पत्नी शिल्पा शेट्टी का रिएक्शन क्या था जब उन्होंने फिल्म करने की बात उनके सामने रखी.
फिल्म पर क्या था शिल्पा का रिएक्शन?
राज कुंद्रा ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'वो मुझसे थोड़ा दूर थी जब मैंने फैसला किया कि मैं उसे बताऊंगा कि मैं फिल्म बना रहा हूं. मैं नहीं चाहता था कि ये बात करते हुए मैं उसके आसपास रहूं. मैंने उसे कहा कि मेरे पास एक स्क्रिप्ट है और मैं उसके जवाब का इंतजार कर रहा हूं. जब मैं ये बात बोलकर मुड़ा तो मेरे मुंह पर उड़ती हुई चप्पल आकर लगी. मुझे लगता है कि उसने सोचा था कि ये आइडिया थोड़ा रिस्की है. शायद उसे लगा था कि ये फिल्म नहीं बन पाएगी.'
शिल्पा को था इस बात का डर
शिल्पा को राज ने कैसे इस फिल्म के लिए मनाया इसे लेकर भी उन्होंने बात की. राज के मुताबिक, डायरेक्टर शाहनवाज अली ने शिल्पा को फिल्म की कहानी सुनाई थी. वो बोले, 'उन्होंने उसको बहुत चोटी सी नैरेशन दी थी. शिल्पा ने इस बारे में सोचा और फिर उसे समझ आया कि ये पिक्चर सिस्टम के खिलाफ किसी मामले के बारे में नहीं है. उसे लगा कि ये बस एक इंसान की कहानी है. वो सपोर्टिव थी. उसने मुझे पूछा, 'तू एक्टिंग करेगा?' मैंने उसे कहा कि मैं कर लूंगा क्योंकि मैंने जेल जाकर मेथड एक्टिंग तो कर ही ली है.'
रिलीज हुआ UT69 का ट्रेलर
राज कुंद्रा ने ये भी बताया कि 'UT69' को लेकर शिल्पा शेट्टी को उनपर गर्व है. फिल्म 'UT69' का ट्रेलर बुधवार शाम रिलीज हुआ है. इसमें आप राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में जेल जाते देखेंगे. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे मुंबई के आर्थर रोड जेल में राज कुंद्रा के कपड़े तक उतरवा लिए गए थे. उन्हें काफी खराब खाना खाने को मिल रहा था और कैसे वो दूसरे कैदियों के बीच परेशान रहते थे और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को लेकर टुच्चे कमेंट्स किए जाते थे. ये फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होगी.
क्यों जेल गए थे राज कुंद्रा?
पोर्नोग्राफी केस की बात करें तो राज कुंद्रा पर इल्जाम लगा था कि वो अडल्ट फिल्में बनाते हैं. इसके चलते उनके ऑफिस में छापेमारी हुई और वो जेल पहुंच गए थे. जेल में लगभग दो महीने बिताने के लिए सितंबर 2021 में राज को जमानत मिल गई थी. उन्होंने बताया कि पत्नी शिल्पा शेट्टी से वो बात भी नहीं कर पाते थे. ऐसे में शिल्पा उन्हें जेल में खत लिखा करती थीं. बीवी-बच्चों के बारे में बात करते हुए राज कुंद्रा इमोशनल भी हो गए थे.
aajtak.in