टॉपलेस फोटोशूट करते हुए राइमा सेन को हुई परेशानी? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

राइमा सेन का टॉपलेस फोटोशूट सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुका है. फोटो में राइमा खुले बालों और न्यूडअप में नजर आ रही हैं. सामने की ओर से उन्होंने एक टॉप से खुद को ढका हुआ है और ब्लू जीन्स कैरी की हुई है. लुक को स्मोकी आइज और न्यूड लिप शेड से कम्प्लीट किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने टॉपलेस फोटोशूट को लेकर खुलकर बात की है. 

Advertisement
राइमा सेन राइमा सेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस राइमा सेन आजकल सुर्खियों में हैं. हाल ही में इन्होंने खुद की टॉपलेस फोटोज पोस्ट कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. इनका फोटोशूट खूब वायरल हुआ. राइमा सेन बंगाली एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटी हैं. फिल्म 'गॉडमदर' से इन्होंने अपना डेब्यू किया था. इसके बाद इन्होंने फिल्म 'दामन' में रवीना टंडन की बेटी का किरदार निभाया था. राइमा सेन 'चोकर बाली' और 'परिणीता' फिल्म से लाइमलाइट में आईं. 

Advertisement

अब इनका टॉपलेस फोटोशूट सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुका है. फोटो में राइमा खुले बालों और न्यूडअप में नजर आ रही हैं. सामने की ओर से उन्होंने एक टॉप से खुद को ढका हुआ है और ब्लू जीन्स कैरी की हुई है. लुक को स्मोकी आइज और न्यूड लिप शेड से कम्प्लीट किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने टॉपलेस फोटोशूट को लेकर खुलकर बात की है. 

फोटोशूट के दौरान रहीं राइमा कम्फर्टेबल
ईटाइम्स संग बातचीत में राइमा सेन ने कहा कि मैं खुद को कम्फर्टेबल महसूस कर रही थी. शूट के दौरान मुझे ऐसा कुछ नहीं लगा, जिससे मैं खुद को अनकम्फर्टेबल महसूस करूं. और वे फोटोज ज्यादा ग्लैमरस नहीं हैं. और मैं शर्मिली इंसान तो बिल्कुल नहीं हूं. 

एक्ट्रेस राइमा सेन का टॉपलेस फोटोशूट

फैन्स ने किया रिएक्ट
राइमा सेन ने जैसे ही अपनी टॉपलेस फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं, फैन्स उन्हें बंगाली ब्यूटी के नाम से बुलाने लगे. एक फैन ने लिखा कि मैम, आप बिल्कुल मरमेड की तरह लग रही हैं. वहीं, एक और फैन ने लिखा कि क्या आप एज कर भी रही हैं? आपकी आंखें कितनी खूबसूरत हैं. इसके साथ ही कई फैन्स ने फायर और हार्ट इमोजी बनाई है. बता दें कि हाल ही में राइमा सेन वेब सीरीज 'द लास्ट आवर' में नजर आई हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement