आर माधवन ने मुश्किल वक्त में किया शिल्पा शेट्टी को सपोर्ट, कहा- 'आप बहुत स्ट्रॉन्ग हैं'

हाल ही में शिल्पा ने सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात रखी और कहा कि उनके बच्चों की प्राइवेसी के बारे में सोचे जाने की जरूरत है. धीरे-धीरे बॉलीवुड भी अब शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आ रहा है. अब एक्टर आर माधवन ने भी शिल्पा का समर्थन किया है और उनका हौसला बढ़ाया है.

Advertisement
आर माधवन और शिल्पा शेट्टी आर माधवन और शिल्पा शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • आर माधवन ने किया शिल्पा को सपोर्ट
  • शिल्पा की पोस्ट पर किया कमेंट
  • 14 दिन की हिरासत में हैं राज कुंद्रा

पिछले कुछ समय से शिल्पा शेट्टी को अपनी पर्सनल लाइफ में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ उनके पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंसे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शिल्पा शेट्टी को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. शिल्पा शेट्टी से पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच पूछताछ भी कर चुकी है. हाल ही में शिल्पा ने सोशल मीडिया पर अपने दिल की बात रखी और कहा कि उनके बच्चों की प्राइवेसी के बारे में सोचे जाने की जरूरत है. धीरे-धीरे बॉलीवुड भी अब शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आ रहा है. अब एक्टर आर माधवन ने भी शिल्पा का समर्थन किया है और उनका हौसला बढ़ाया है.  

Advertisement

आर माधवन ने किया शिल्पा को सपोर्ट

शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में एक स्टेटमेंट जारी किया और बताया कि इस मुश्किल घड़ी में उनकी लोगों से क्या अपेक्षाएं हैं. इसपर उन्हें पब्लिक का भरपूर प्यार भी मिला. उनके इस स्टेटमेंट पर आर माधवन ने कमेंट करते हुए कहा कि- आप उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं सबसे मजबूत मानता हूं. अभी भी मुझे पूरा भरोसा है कि आप जीवन की इस चुनौती से जरूर पार पाएंगी. मेरी प्रेयर्स आपके और आपकी फैमिली के साथ हमेशा हैं.

आर माधवन का कमेंट

 

शिल्पा ने जारी किया स्टेटमेंट

इससे पहले शिल्पा शेट्टी ने अपने नोट में लिखा कि- पिछले कुछ दिन मेरे लिए हर माइने में कठिन रहे हैं. मेरे ऊपर कई सारे आरोप लगाए गए और अफवाहें फैलाई गईं. मीडिया और प्रशंसकों द्वारा भी कई सारे आरोप लगे. मुझे और यहां तक कि मेरे परिवार को भी खूब ट्रोल किया गया और तरह-तरह के सवाल उठाए गए. मैं इनसब पर कोई टिप्पणी नहीं दे रही हूं और शांत हूं. इसलिए मेरा नाम लेकर छूठी बातें फैलाना बंद कीजिए. 

Advertisement

शिल्पा शेट्टी के स्टेटमेंट के बाद, बेटे वियान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पहली पोस्ट

14 दिन की हिरासत में राज कुंद्रा

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- 'एक परिवार के तौर पर हमलोग न्याय की शरण में हैं. तब तक एक मां के तौर पर मैं आप सभी से रिक्वेस्ट कर रही हूं कि आपलोग आधी-अधूरी जानकारी के तर्ज पर कुछ भी ना कहें और हमारे बच्चों की प्राइवेसी का ख्याल रखें. हम लोग मीडिया ट्रायल डिजर्व नहीं करते. कृपया कानून को अपना काम करने दें.' बता दें कि 19 जुलाई को पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्र को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था. उन्हें कोर्ट द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement