'तुम्हारे साथ क्या गलत किया है', कहकर रो पड़े थे आर माधवन के पापा, एक्टिंग के थे खिलाफ

माधवन ने इस बारे में विस्तार से बताया. वे कहते हैं- 'फिल्म 3 इड‍ियट्स का सीन एकदम मेरी जिंदगी का है. मेरे डैड और मॉम चाहते थे कि मैं वापस इंजीन‍ियर‍ बन जाऊं और TATA's के लिए काम करूं और वहीं (जमशेदपुर) में सेटल हो जाऊं.'

Advertisement
आर माधवन आर माधवन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST
  • एक्ट‍िंंग के ख‍िलाफ थे आर माधवन के पापा
  • चाहते थे बेटा इंजीन‍ियर बने
  • हिंदी-साउथ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर हैं आर माधवन

अपनी क्यूट स्माइल के लिए मशहूर एक्टर आर माधवन आज भी लोगों के दिल में खास जगह रखते हैं. एक्टर को हाल ही में यूट्यूब चैनल कर्ली टेल्स में देखा गया, जहां माधवन ने अपने बचपन के बारे में कई बातें साझा कीं. उन्होंने बताया कि उनका पूरा पर‍िवार नौकरीपेशा है और घरवाले चाहते थे कि माधवन भी वही राह चुने. लेक‍िन माधवन ने नौकरी को लेकर पर‍िवार की इस परंपरा को तोड़ा और एक्ट‍िंग में अपना कर‍ियर चुना. उनके इस कदम से एक्टर के पापा बहुत नाराज थे. 

Advertisement

पापा चाहते थे इंजीन‍ियर बनूं: आर माधवन 

माधवन ने इस बारे में विस्तार से बताया. वे कहते हैं- 'फिल्म 3 इड‍ियट्स का सीन एकदम मेरी जिंदगी का है. मेरे डैड और मॉम चाहते थे कि मैं वापस इंजीन‍ियर‍ बन जाऊं और TATA's के लिए काम करूं और वहीं (जमशेदपुर) में सेटल हो जाऊं. पर मुझे पहले से ही मालूम था कि मैं जमशेदपुर में रूटीन लाइफ नहीं बीता सकता, 30 साल तक एक ही चीज करते रहना, जो मेरे पापा ने इतनी आसानी से किया. वे परेशान हो गए थे, बल्क‍ि मेरे पापा रो पड़े थे. और मुझे उनकी कही वो बात याद है क‍ि 'मैं सोचता हूं कि मैंने तुम्हारे साथ क्या गलत किया है.'

मालदीव के बेहद महंगे रिजॉर्ट में ठहरे हैं Malaika-Arjun, एक रात रुकने की कीमत 3.5 लाख रुपये

Advertisement

माधवन की पॉपुलर फिल्में 

आर माधवन ने जमशेदपुर में अपनी जिंदगी के कई साल बिताए हैं जिसके बाद वे कर‍ियर बनाने बाहर न‍िकले. उन्हें मण‍ि रत्नम की फिल्म 'Alaipayuthey' से फिल्मों में ब्रेक मिला था. माधवन सिर्फ साउथ सिनेमा ही नहीं बल्क‍ि हिंदी ऑड‍ियंस के बीच भी काफी पॉपुलर हैं. उन्हें रहना है तेरे दिल में फिल्म से बेशुमार शोहरत मिली थी. 

The Big Picture: ऐसा क्या हुआ कि Ranveer Singh हुए भावुक, कंटेस्टेंट के आगे झुकाया सिर?

उनकी अन्य फिल्मों में रंग दे बसंती, गुरु, 13बी, 3 इड‍ियट्स, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, विक्रम वेधा आद‍ि शामिल है. उन्हें पिछली बार तमिल मूवी मारा में देखा गया था. माधवन की आने वाली फिल्मों में रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट, अमरीकी पंड‍ित, धोखा और सीरीज द रेलवे मेन शामिल है.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement