पुष्पा 2 का 'सेंसेशनल' गाना 1 मई को होगा रिलीज, सामने आया अल्लू अर्जुन का मासी अवतार

अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए बड़ी न्यूज है. फिल्म पुष्पा 2 के पहले सिंगल 'पुष्पा पुष्पा' के रिलीज की घोषणा हुई है. 6 भाषाओं में पहला सिंगल 'पुष्पा पुष्पा' रिलीज होगा, जिसमें तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली शामिल हैं. फिल्म से अल्लू अर्जुन का नया पोस्टर भी रिलीज हुआ है.

Advertisement
अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

जब से 'पुष्पा 2: द रूल' की झलक रिलीज हुई है, तब से फैंस और दर्शक अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म के भव्य टीज़र को देखकर उत्साहित हैं. पुष्पा के रूप में अल्लू अर्जुन का मास जथारा लुक एक कमर्शियल पॉटबॉयलर होने का वादा करता है.

पुष्पा का फैंस के लिए सरप्राइज

आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के अवसर पर जारी की गई इस झलक ने डिजिटल दुनिया में तहलका मचा दिया था. टीज़र रिलीज़ के बाद, निर्माताओं ने 1 मई, 2024 को मूवी के पहले सिंगल 'पुष्पा पुष्पा' के रिलीज की घोषणा की है. 6 भाषाओं में पहला सिंगल 'पुष्पा पुष्पा' रिलीज होगा, जिसमें तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली शामिल हैं.

Advertisement

1 मई को रिलीज होगा पहला गाना

इस खबर की घोषणा करते हुए, निर्माताओं ने अल्लू अर्जुन को उनके सबसे बड़े अवतार में दिखाते हुए एक नया पोस्टर जारी किया और कैप्शन दिया- "सेंसेशनल सरप्राइज. सनसनीखेज गाना ✅🔥🔥. ये मचअवेटेड सॉन्ग 1 मई यानी कल शाम 5.04 बजे रिलीज होगा. #पुष्पापुष्पा का नारा हर जगह 💥💥

बंगाली में भी डब होगी फिल्म

गाने की अनाउंसमेंट लोगों के बीच मैडनेस को दोगुना करने वाली है. पोस्टर में अपने ट्रेडमार्क रवैये के साथ प्रभावशाली सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का मनमोहक अवतार ध्यान खींचता है. निर्माताओं ने बंगाली में फिल्म की रिलीज की भी पुष्टि की, जिससे यह क्षेत्रीय भाषा में आने वाली पहली पैन इंडिया फिल्म बन गई.

पुष्पा 2: द रूल 15 अगस्त, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं. मूवी के पहले पार्ट ने धमाल मचाया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. इस एकमात्र फिल्म की वजह से साउथ स्टार अल्लू अर्जुन पूरे इंडिया के चहेते बने. अब वो पैन इंडिया स्टार्स में शामिल हैं. पुष्पा में अल्लू ने जो रौला मचाया था, उससे ज्यादा गर्दा वो सेकंड पार्ट में उड़ाने वाले हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement