ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस अपने अमेरिका के लॉस एंजलिस स्थित घर को छोड़ चुके हैं. खबर आई थी कि घर में सीलन की दिक्कत के चलते दोनों को अपनी बेटी मालती के साथ दूसरे घर में शिफ्ट होना पड़ा है. कपल ने साल 2019 में अपने लॉस एंजलिस वाले घर को लगभग 166 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब प्रियंका ने अपने नए आशियाने की झलक फैंस को दी है.
प्रियंका ने दी नए घर की झलक
नए घर में प्रियंका चोपड़ा बारिश के मजे ले रही थीं. उन्होंने घर के अंदर से एक वीडियो बनाकर शेयर किया था, जिसमें काले घने बादलों के साथ उनका बैकयार्ड देखा जा सकता था. बैकयार्ड में पेड़, फेन्सेज, बंगले की सफेद दीवार और बांस की बनी कुर्सी रखी नजर आ रही है. प्रियंका के घर में शीशे की खड़की है, जिसमें घर के अंदर सजा खूबसूरत लैम्प देखा जा सकता है.
एक दूसरे फोटो में प्रियंका चोपड़ा ने घर के कोजी कॉर्नर की झलक भी फैंस को दी. इसमें एक स्टाइलिश साइड लैम्प रखा है. साथ ही सोफा और आरामदायक कुशन हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फैंस का ध्यान लैम्प की परछाई पर डाला था. उन्होंने पूछा था, 'क्या आपको भी लैम्प की परछाई चूहे के आकार की लग रही है या बस मैं ही ये सोच रही हूं.'
निक-प्रियंका ने छोड़ा घर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने साल 2019 में खरीदा अपना 20 मिलियन डॉलर यानी लगभग 166 करोड़ रुपयेका घर छोड़ दिया है. इस प्रॉपर्टी में वॉटर डैमेज के चलते कपल और उनके परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में उनका बंगले में रहना मुश्किल हो गया था. प्रियंका और निक ने घर को छोड़ने के साथ-साथ उन्हें ये बंगला बेचने वाले प्रॉपर्टी डीलर पर मुकदमा भी कर दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने अपने मुकदमे में कहा है कि ये लोगों स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है. कपल की लग्जरी प्रॉपर्टी में सात बेडरूम, नौ बाथरूम, टेम्परचर कंट्रोल वाइन सेलर, शेफ किचन, होम थिएटर, बॉलिंग एली, स्पा और स्टीम शावर, जिम और बिलियर्ड रूम है. प्रियंका और निक ने मई 2023 को घर के प्रॉपर्टी डीलर पर मुकदमा किया था. मुकदमे के मुताबिक, प्रॉपर्टी को खरीदने के बाद से ही इसके पूल और स्पा में दिक्कतें आने लगी थीं. वॉटरप्रूफिंग की मुश्किलों के चलते घर के हिस्सों में काई की समस्या और दूसरी मुश्किलें खड़ी हो गईं. घर के डेक पर बार्बिक्यू एरिया में भी पानी लीक होने की दिक्कत भी तभी होने लगी थी.
कपल ने भरपाई की मांग की
प्रियंका और निक इस समस्या की वजह से हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मुकदमे में कहा गया है कि कपल को रिपेयर का पैसा वापस मिलना चाहिए. इसके अलावा जो भी नुकसान उन्होंने उठाया है, उसकी भरपाई होनी चाहिए. कहा ये भी जा रहा है कि प्रॉपर्टी को रिपेयर करवाने का खर्च 1.5 मिलियन डॉलर से 2.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 13 से 20 करोड़ रुपये तक आ जाएगा. इस बीच निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा दूसरे घर में रह रहे हैं.
aajtak.in