प्रेग्नेंट नेहा धूपिया ने किया वर्कआउट, अंगद बेदी ने शेयर किया वीडियो

नेहा ने 19 जुलाई को खूबसूरत फोटो शेयर कर लिखा 'अच्छा कैप्शन ढूंढने में हमें दो दिन लग गए...इसल‍िए जिस बेस्ट चीज की हम उम्मीद कर सकते थे वो ये है...थैंक्यू गॉड'. उनकी इस फोटो पर सेलेब्स और फैंस की बधाईयां एक के बाद एक लगातार आईं.

Advertisement
नेहा धूपिया-अंगद बेदी नेहा धूपिया-अंगद बेदी

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST
  • वर्कआउट करती दिखीं प्रेग्नेंट नेहा धूपिया
  • अंगद बेदी ने जिम से शेयर किया वीड‍ियो
  • है नेहा की दूसरी प्रेग्नेंसी

एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी के घर जल्द ही दूसरे बच्चे की किलकार‍ियां गूंजने वाली है. हाल ही में कपल ने नेहा की दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी साझा की थी. नेहा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते फैमिली फोटो शेयर की थी. अब इस फेज में नेहा हर तरीके से अपना ख्याल रख रही हैं.

अंगद बेदी ने जिम में एक्सरसाइज करते नेहा का वीड‍ियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा क‍िया है. इसमें नेहा जिम वियर पहने जिम इंस्ट्रक्टर के सुपरविजन में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. वहीं उनके नजदीक ही अंगद बेदी वीड‍ियो बनाते देखे जा सकते हैं. इसे देख नेहा का अपनी फिटनेस को लेकर सजगता का अंदाजा लगाया जा सकता है.  

Advertisement

ऐसे की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट 

नेहा ने 19 जुलाई को खूबसूरत फोटो शेयर कर लिखा 'अच्छा कैप्शन ढूंढने में हमें दो दिन लग गए...इसल‍िए जिस बेस्ट चीज की हम उम्मीद कर सकते थे वो ये है...थैंक्यू गॉड'. उनकी इस फोटो पर सेलेब्स और फैंस की बधाईयां एक के बाद एक लगातार आईं. नेहा और अंगद के फैंस उनके लिए बेहद खुश हैं. 

India Idol: शनमुखप्रिया की सिंगिंग से इंप्रेस हुए ओमंग कुमार, दिया फिल्म में गाने का ऑफर

नेहा धूपिया इंस्टा स्टोरी

रिलेशनशिप स्टेटस पर बोले मिजान, सिंगल हूं लड़कियां कर सकती हैं अप्रोच

आने वाले बच्चे के नाम को लेकर कही ये बात 

हाल ही में नेहा ने एक इंटरव्यू में अपने आने वाले बच्चे के नाम को लेकर चर्चा की थी. उन्होंने बताया 'मेहर जानती है कि हम परिवार में एक नए सदस्य को जोड़ने जा रहे हैं. वो नया सदस्य बहुत ही छोटा होगा. वो बेबी संग अपनी चीजें तक शेयर करने को तैयार है और लगातार मीठी-मीठी बातें करती रहती हैं. बच्चे के लिए मेहर ने पहले से ही अपना दिया हुआ नाम तय कर लिया है.'

Advertisement

शादी के छह महीने के बाद हुई थी बेटी मेहर 

बता दें नेहा और अंगद ने मई 2018 में सीक्रेट वेड‍िंग की थी. शादी के छह महीने बाद नवंबर 2018 में उन्होंने अपनी पहली बेटी मेहर का घर में स्वागत किया था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement