Pathaan Day 2 Worldwide Collection: देश नहीं विदेश में कायम शाहरुख खान का जलवा, 2 दिन में पठान ने कमाए 235 करोड़

पोस्ट पैनडेमिक जहां कई फिल्मों का लाइफलाइटम कलेक्शन 50 करोड़ भी मुश्किल से पहुंचा. वहीं पठान ने पहले दिन ही ताबड़तोड़ कमाई कर इतिहास रच दिया है. दूसरे दिन भी पठान का जादू बरकरार रहा. वर्ल्डवाइड मार्केट में पठान ने दूसरे दिन भी सेंचुरी लगाई. दो दिनों का पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 235 करोड़ हो गया है. 

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

Pathaan Day 2 Worldwide Collection: पठान आया और दुनियाभर में छा गया. पठान के साथ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा खाता खुला कि थियेटर्स मालिकों की चांदी हो गई. पठान की सक्सेस का जश्न हर दिन इसकी कमाई के साथ डबल हो रहा है. फिल्म ने दूसरे दिन घरेलू मार्केट में 70 करोड़ कमाए, वहीं वर्ल्डवाइड भी इसका डंका बज रहा है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने दो दिन में वर्ल्डवाइड 235 करोड़ कमा लिए हैं.

Advertisement

पठान की जबरदस्त कमाई

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की मूवी ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए 106 करोड़ की ग्रॉस कमाई की थी. हिंदी सिनेमा के इतिहास में ये सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है. पोस्ट पैनडेमिक जहां कई फिल्मों का लाइफलाइटम कलेक्शन 50 करोड़ भी मुश्किल से पहुंचा. वहीं पठान ने पहले दिन ही ताबड़तोड़ कमाई कर इतिहास रच दिया है. दूसरे दिन भी पठान का जादू बरकरार रहा. रिपब्लिक डे की छुट्टी का फायदा लेते हुए पठान के हिंदी वर्जन ने भारत में 70 करोड़ कमाए. पहले दिन पठान ने 54 करोड़ कमाए थे.  

वर्ल्डवाइड मार्केट में पठान ने पहले दिन 100 करोड़ के पार का आंकड़ा छुआ था. दूसरे दिन भी सेंचुरी लगाई और दो दिनों में पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 235 करोड़ हो गया है. 

Advertisement

केजीएफ 2 से कमाई में कहां पिछड़ी पठान?

पठान दो दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में KGF 2 से पिछड़ी है. यश स्टारर केजीएफ 2 का दो दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ हो गया था. यश की केजीएफ 2 पैन इंडिया मूवी थी, जो फिल्म की सॉलिड कमाई की वजह भी रही.

बॉलीवुड के लिए ऑक्सीजन बनी पठान

बात करें, पठान की तो इसने बॉलीवुड को जीवनदान दिया है. बड़े स्टार्स से सजी पठान में वो हर मसाला है, जो इसे परफेक्ट एंटरटेनर बनाता है. रोमांच, एक्शन, रोमांस, सस्पेंस से भरी पठान से कमबैक कर शाहरुख के डूबते करियर की नैय्या भी पार हुई है.

पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर देश में हर ओर जबरदस्त बज बना हुआ है. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की दमदार केमिस्ट्री, शाहरुख का चार्म और जॉन अब्राहम का किलर एटीट्यूड, सलमान का सुपरब कैमियो, फिल्म का प्लस पॉइंट है. वीएफएक्स कमाल के हैं. हालांकि फिल्म कहानी के एंगल पर थोड़ा कमजोर साबित हुई है. खैर, शाहरुख खान फैंस के लिए ये मैटर नहीं करता है. वे फिल्म में अपने फेवरेट एक्टर को एक्शन के रंग में रंगे देख सुपर हैप्पी हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement