Pathaan Box Office day 2 Prediction: तोड़ेगी सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, दूसरे दिन 100cr के पार होगा कलेक्शन?

पठान को लेकर शुरुआती रुझान है फिल्म दूसरे दिन 60 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है. फिल्म दो दिन में इंडिया में 115 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी. पठान को 5 दिन का ओपनिंग वीकेंड मिला है, ये सबसे बड़ा प्लस फैक्टर रहा है. सबकी पहली और आखिरी पसंद बस और बस पठान है.

Advertisement
फिल्म पठान का पोस्टर फिल्म पठान का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

पठान पठान पठान... इस वक्त देश में बस पठान की ही आंधी चल रही है. बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की मूवी ने तूफान मचा दिया है. कमाई के सभी रिकॉर्ड टूट रहे हैं. फर्स्ड डे हिंदी वर्जन में 55 करोड़ की कमाई के साथ इतिहास रचने के बाद पठान अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने की ओर है. शाहरुख की मूवी को लेकर अनुमान है ये सेकंड डे पहले दिन से ज्यादा कमाई करेगी. फिल्म को रिपब्लिक डे का भरपूर फायदा होता दिखेगा.

Advertisement

रिपब्लिक डे पर धमाल करेगी पठान

एक्शन एंटरटेनर पठान को लेकर शुरुआती रुझान है कि फिल्म दूसरे दिन 60 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है. कुल मिलाकर किंग खान की फिल्म दो दिन में इंडिया में 115 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी. करीब 4 साल बाद पर्दे पर वापसी, और वो भी ऐसी कि बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की बरसात हो गई है, वाकई में ऐसा बॉलीवुड के बादशाह के बिना कोई और कर भी नहीं सकता था.

पठान की कमाई की रफ्तार देखकर लगता है ओपनिंग वीकेंड तक मूवी जादुई आंकड़ों को छू लेगी. पठान को 5 दिन का ओपनिंग वीकेंड मिला है, ये फिल्म का सबसे बड़ा प्लस फैक्टर रहा है. दूसरा इसे खाली मैदान मिला है. सिनेमाघरों में कॉम्पिटिशन के लिए कोई बड़ी फिल्म नहीं है. ऐसे में सभी की पहली और आखिरी पसंद बस और बस पठान है.

Advertisement

पठान के बढ़े शोज

पठान की इस उम्दा कमाई का नतीजा है कि इसके शोज लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. फर्स्ड डे फर्स्ट शो में जिस तरह पठान के शोज को लेकर सिनेमाघरों के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ा, थियेटर्स मालिकों ने बड़ा फैसला लिया. पठान के शोज बढ़े, इसके नाइट शोज भी लगवाए गए. किंग खान फैंस का ऐसा फैंडम और क्रेज देख थियेटर्स मालिकों की चांदी चांदी हो गई है. पोस्ट पैनडेमिक पठान पहली बॉलीवुड मूवी है जिसका ऐसा क्रेज देखने को मिला है. 2022 में जहां बॉलीवुड खस्ताहाल रहा, वहीं 2023 में ऐसी ही धमाकेदार शुरुआत की सख्त जरूरत थी.

पॉजिटिव वर्ड माउथ का मिला फायदा

नॉन हॉलिडे रिलीज पठान की शानदार कमाई का क्रेडिट पॉजिटिव वर्ड माउथ को भी जाता है. अमूमन सभी क्रिटिक्स ने मूवी की तारीफ ही की है. पब्लिक ने भी पठान को थंप्स अप दिया है. हर ओर से मिल रही वाहवाही ने पठान की बल्ले बल्ले कर दी है. इससे बड़ी अचीवमेंट क्या होगी कि शाहरुख खान की पठान भारत की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. 

पठान की इस सुपर सक्सेसफुल परफॉर्मेंस को देखकर कहना होगा पिक्चर अभी बाकी है. पठान बॉक्स ऑफिस पर बड़ा इतिहास रचने की ओर है. क्यों सही कहा ना?

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement