कमरे में बंद होकर बच्चों के साथ फूट-फूटकर रोए थे शाहरुख खान, किंग खान का छलका दर्द, बोले- दुख होता है...

शाहरुख खान ने हाल ही में 2014 का एक दर्द भरा किस्सा सुनाया. शाहरुख ने बताया कि IPL मैच के दौरान एक बार वो एक होटल के रूम में अपने दोनों बच्चों आर्यन और सुहाना के साथ बंद होकर खूब रोए थे. आखिर इसकी वजह क्या थी? आइए जानते हैं...

Advertisement
शाहरुख खान, आर्यन खान और सुहाना खान शाहरुख खान, आर्यन खान और सुहाना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. किंग खान की फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. धार्मिक संगठन के लोग पठान को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन हंगामे से बेफिक्र शाहरुख खान पॉजिटिविटी के साथ फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. अब हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने अपना दर्द बयां किया, उन्होंने अपनी जिंदगी का एक ऐसा किस्सा बताया, जिसे सुनकर उनके फैंस भी उदास हो रहे हैं.

Advertisement

जब बंद कमरे में रोए शाहरुख 

शाहरुख ने हाल ही में 2014 का एक दर्द भरा किस्सा सुनाया. शाहरुख ने बताया कि IPL मैच के दौरान एक बार वो एक होटल के रूम में अपने दोनों बच्चों आर्यन और सुहाना के साथ बंद होकर खूब रोए थे. आखिर इसकी वजह क्या थी? आइए जानते हैं...

रॉबिन उथप्पा संग बातचीत में शाहरुख खान ने कहा- हमने जब साल 2014 में IPL की शुरुआत की थी, तो मैच अबू धाबी में हो रहे थे. हम एक के बाद एक लगातार सभी मैच हार रहे थे. मुझे याद है कि उस समय मैं कमरे में अपने बच्चों के साथ बैठता था और हम सभी खूब रोते थे. हम रोते हुए कहते थे- अरे ये फिर से हार गए बड़ा दुख हो रहा है.

शाहरुख ने कहा- दुख होता है...

Advertisement

किंग खान ने आगे कहा- लेकिन जैसे ही क्रिकेट मैच इंडिया शिफ्ट हुए तो हमारी टीम KKR ने सभी मैच जीतने शुरू कर दिए और फिर हमने 2014 में IPL  की ट्रॉफी भी जीती. शाहरुख खान ने कहा कि कोई दिखाए या नहीं, लेकिन जब टीम हारती है तो बहुत दुख होता है. शाहरुख ने कहा- कुछ भी कह लो, दुख तो होता है. ज्ञान जितना भी दे लो कि जिंदगी में ऐसा होता है वैसा होता है, जब हारते हैं तब अच्छा नहीं लगता. 

शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो 2023 में वो बड़ा धमाका करने वाले हैं. शाहरुख की कई फिल्में अगले साल रिलीज होने वाली हैं. सबसे पहले साल की शुरुआत में 25 जनवरी को पठान सिनेमाघरों में उतरेगी. हालांकि, फिल्म रिलीज से एक महीने से पहले ही इसपर विवाद छिड़ गया है. बेशर्म रंग गाने में दीपिका का बिकिनी लुक और एक्ट्रेस संग शाहरुख की इंटेंस केमिस्ट्री पर कई लोग आपत्ति जता रहे हैं. अब देखते हैं कि किंग खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी सफल होती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement