जब नोरा फतेही ने शेयर किया था ऑडिशन एक्सपीरियंस, बोलीं- घर लौटते हुए रोती थी

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में नोरा फतेही नजर आई थीं. इसके बाद यह फिल्म 'बाहूबली' के एक गाने में दिखाई दीं. साल 2018 में नोरा फतेही के करियर में एक ऐसा प्वॉइंट आया, जिसके बाद यह रुकी नहीं. फिल्म 'सत्यमेव जयते' का गाना 'दिलबर' काफी हिट हुआ. इसमें नोरा आइटम डांस करती नजर आई थीं. रातों-रात यह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं.

Advertisement
नोरा फतेही नोरा फतेही

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST
  • कास्टिंग एजेंट संग नहीं रहा नोरा का अच्छा अनुभव
  • करियर में देखे कई उतार-चढ़ाव
  • आज हैं इंडस्ट्री की सबसे हिट डांसर और एक्ट्रेस

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में नोरा फतेही नजर आई थीं. इसके बाद यह फिल्म 'बाहूबली' के एक गाने में दिखाई दीं. साल 2018 में नोरा फतेही के करियर में एक ऐसा प्वॉइंट आया, जिसके बाद यह रुकी नहीं. फिल्म 'सत्यमेव जयते' का गाना 'दिलबर' काफी हिट हुआ. इसमें नोरा आइटम डांस करती नजर आई थीं. रातों-रात यह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं. इनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर अब आते ही वायरल हो जाते हैं. 

Advertisement

रियलिटी शोज, फिल्म और पब्लिक में नोरा जब-जब नजर आती हैं, कहर ढाती दिखाई देती हैं. आज नोरा जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचना इनके लिए बहुत मुश्किल रहा. बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने का सपना लेकर नोरा कनाडा से मुंबई आई थीं. इंडस्ट्री में यह बुली की गईं और कई लोगों ने इन्हें ह्यूमिलिएट भी किया. भाषा सबसे बड़ी चुनौती रही. 

नोरा ने कही यह बात
कास्टिंग एजेंट्स संग नोरा मुलाकात करती थीं तो उनका वह एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहता था. साल 2019 में पिंकविला संग इंटरव्यू में नोरा ने अपने इसी बुरे अनुभव के बारे में बताया था. नोरा ने कहा था कि मैंने हिंदी सीखनी शुरू की, लेकिन मेरे लिए ऑडिशन्स काफी ट्रॉमैटिक होते थे. मैं मानसिक रूप से उनके लिए तैयार नहीं होती थी. मैं खुद का मजाक उड़वाती थी. लोगों के अंदर बिल्कुल दया नहीं. वह केवल मीन ही नहीं, बल्कि मेरे ऊपर मेरे मुंह पर हंसते थे, जैसे मैं किसी सर्कस का हिस्सा हूं. वह बुली करते थे. ह्यूमिलिएट करते थे. घर वापस लौटते हुए मैं रोती थी. एक कास्टिंग एजेंट तो मुझपर चिल्ला उठे थे. कहा था कि हमें आपकी जरूरत नहीं, यहां से चली जाओ. 

Advertisement

भुज द प्राइड ऑफ इंडिया के लिए नोरा फतेही असल में बहा रही हैं खून-पसीना!

'दिलबर' गाना हिट होने के बाद नोरा फतेही ने करियर में ऊंचाइयां छूनी शुरू की. वह कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं और आगे कई प्रोजेक्ट्स उनके हाथ में हैं. टीवी रियलिटी शो में जज की भूमिका में भी नोरा कई बार नजर आ चुकी हैं. 'झलक दिखला जा 9', 'डांस प्लस 4' और 'डांस दीवाने' को नोरा जज कर चुकी हैं. इन शोज में नोरा ने स्टेज पर अपनी डांस परफॉर्मेंस दिखाकर कई बार दर्शकों का दिल जीत लिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement