Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: इस शख्स की मानी बात, फिर Neetu Kapoor ने कंफर्म की रणबीर-आलिया की वेडिंग डेट

13 अप्रैल को यानी शादी से ठीक एक दिन पहले नीतू कपूर ने बेटे की शादी कंफर्म की है. इससे पहले नीतू कपूर शादी की बात को मानने से इनकार कर रही थीं. रणबीर-आलिया की शादी के सवाल पर या तो हंसतीं या फिर कहतीं कि मैं क्यूं बताऊं, मुझे क्या पता? जानें नीतू कपूर के वेडिंग डेट कंफर्म करने की असली वजह.

Advertisement
रणबीर कपूर-नीतू कपूर रणबीर कपूर-नीतू कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST
  • रणबीर-आलिया की शादी पर लगी मुहर
  • नीतू कपूर ने किया सबसे बड़ा खुलासा
  • 14 अप्रैल को शादी करेंगे रणबीर-आलिया

Ranbir Alia Marriage: लो जी, जिसका सभी को था इंतजार आखिरकार वो घड़ी आ गई है. बी-टाउन की क्यूटेस्ट जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) की शहनाई बजने वाली है. कपूर और भट्ट परिवार ने जिस शादी की डेट पर अभी तक सस्पेंस बना रखा था, वो डेट अब कंफर्म हो गई है. रणबीर और आलिया 14 अप्रैल को जन्मों जन्मानतर के बंधन में बंध जाएंगे.

Advertisement

नीतू कपूर ने बेटे की शादी पर क्या कहा?

13 अप्रैल को यानी शादी से ठीक एक दिन पहले नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने बेटे की शादी कंफर्म की है. इससे पहले नीतू कपूर शादी की बात को मानने से इनकार कर रही थीं. रणबीर-आलिया की शादी के सवाल पर या तो हंसतीं या फिर कहतीं कि मैं क्यूं बताऊं, मुझे क्या पता? पिछले एक हफ्ते से शादी की बात पर टालमटोली करतीं नीतू कपूर ने जब अचानक ही बेटे की वेडिंग डेट कंफर्म की तो, फैंस भी हैरान ही रह गए. रणबीर और आलिया की मेहंदी सेरेमनी से लौटते वक्त नीतू और रिद्धिमा कपूर ने बताया कि शादी 14 अप्रैल (Ranbir Alia Marriage) को है. 

कैसी बहू है आलिया? कब है शादी? Finally पहली बार Neetu Kapoor ने दिया जवाब
 

किसके कहने पर नीतू ने कंफर्म की वेडिंग डेट?

Advertisement

इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में इनसाइडर के हवाले से नीतू (Neetu Kapoor) और रिद्धिमा कपूर के वेडिंग डेट कंफर्म करने की वजह का खुलासा किया है. आपको पता है नीतू और रिद्धिमा ने एक खास शख्स के कहने पर शादी की तारीख का ऐलान किया है. वो शख्स कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर हैं. जी हां, रणबीर ने ही अपनी बहन और मां को शादी की डेट रिवील करने का सुझाव दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर अपने घर वास्तु के बाहर मीडिया और वेडिंग कवरेज को देख रहे हैं. ये सब देखने के बाद रणबीर ने मां को कहा कि उन्हें सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए शादी की अनाउंसमेंट कर देनी चाहिए. 

Ranbir Kapoor Baarat: कपूर खानदान बनेगा बाराती, कृष्णा राज बंगले से वास्तु तक निकलेगी रणबीर की बारात


नीतू ने मानी बेटे की बात

बस फिर क्या था. बेटे की बात को नीतू कपूर कैसे नहीं मानतीं. मेहंदी फंक्शन के तुरंत बाद नीतू कपूर ने वेडिंग डेट का खुलासा किया और सस्पेंस को खत्म किया. अब बस एक दिन का और इंतजार है, फिर रणबीर और आलिया का ब्राइड और ग्रूम लुक सभी के सामने होगा. कपल की शादी का जबरदस्त बज बना हुआ है. 

रणबीर-आलिया (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) की शादी वाकई मेमोरेबल होने वाली है. कपल को ढेरों बधाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement