'इतने बड़े क्रूज में सिर्फ आर्यन ही घूम रहा था...हद है', ड्रग्स केस पर मीका सिंह का तंज

मीका ने लिखा- "वाह कितना खूबसूरत कोर्डेलिया क्रूज है. काश मैं वहां गया होता. मैंने सुना है कि वहां बहुत सारे लोग थे, लेकिन मैं आर्यन खान के अलावा किसी को नहीं देख सका. इतने बड़े क्रूज में सिर्फ आर्यन ही घूम रहा था क्या, हद है."

Advertisement
मीका सिंह मीका सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST
  • आर्यन के सपोर्ट में मीका सिंह ने किया पोस्ट
  • पूजा भट्ट ने भी किया शाहरुख का सपोर्ट
  • 7 अक्टूबर तक कस्टडी में रहेंगे आर्यन खान

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में सोमवार को हुई सुनवाई में आर्यन खान को जमानत नहीं मिली, बल्कि आर्यन की कस्टडी को 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया. इस मुश्किल समय में बॉलीवुड सेलेब्स शाहरुख खान को अपना पूरा सपोर्ट दे रहे हैं. सलमान खान, पूजा भट्टा, अलविरा खान जैसे तमाम सितारों के बाद अब सुपरस्टार सिंगर मीका सिंह भी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के सपोर्ट में सामने आए हैं. 

Advertisement

मीका सिंह ने किया आर्यन खान का सपोर्ट

ड्रग्स मामले पर तंज करते हुए मीका सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल एक पोस्ट लिखा. मीका ने लिखा- "वाह कितना खूबसूरत कोर्डेलिया क्रूज है. काश मैं वहां गया होता. मैंने सुना है कि वहां बहुत सारे लोग थे, लेकिन मैं आर्यन खान के अलावा किसी को नहीं देख सका. इतने बड़े क्रूज में सिर्फ आर्यन ही घूम रहा था क्या, हद है."

 


ड्रग्स पार्टी में Aryan का नाम, स्पेन में पठान की शूटिंग कैंसिल कर सकते हैं Shah Rukh Khan! 

शाहरुख के सपोर्ट में आगे आईं पूजा भट्ट

बता दें कि पूजा भट्ट ने भी बीते दिन शाहरुख खान के सपोर्ट में एक पोस्ट लिखा था. पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर शाहरुख की हिम्मत बढ़ाते हुए लिखा था- मैं आपके साथ खड़ी हूं शाहरुख, इसलिए नहीं क्योंकि आपको इसकी जरूरत है, बल्कि इसलिए क्योंकि मैं चाहती हूं. यह भी गुजर जाएगा. 

Advertisement

 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में ड्रग्स पार्टी की जानकारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने वहां छापा मारा था. क्रूज शिप में एनसीबी की टीम यात्री बनकर पहुंची थी और फिर ड्रग्स पार्टी का भांडाफोड़ किया. इस पार्टी में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे, जिसके बाद एनसीबी ने उनसे ड्रग्स मामले में पूछताछ करने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया था. 

एनसीबी का दावा है कि आर्यन के फौन से उन्हें ड्रग्स को लेकर कई तरह की जानकारियां मिली हैं, जिसमें कोड नेम से लेकर पैसों की लेनदेन का भी जिक्र है. फिलहाल आर्यन 7 अक्टूबर तक कस्टडी में रहेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement