'द फैमिली मैन 3' और 'फर्जी 2' में होगा शाहिद के साथ क्रॉसओवर? मनोज बाजपेयी ने दिया बड़ा हिंट!

मनोज बाजपेयी ने अपने शो 'द फैमिली मैन 3' और शाहिद कपूर के 'फर्जी 2' के बीच क्रॉसओवर को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है. इन दोनों कहानियों में कई किरदार और सिचुएशन मिलती-जुलती नजर आई थीं. अब मनोज ने इशारा दिया है कि फैन्स को एक बड़ी ट्रीट मिल सकती है.

Advertisement
शाहिद कपूर, मनोज बाजपेयी शाहिद कपूर, मनोज बाजपेयी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

शाहिद कपूर की डेब्यू वेब सीरीज 'फर्जी' में कई ऐसे सीन थे, जिसमें मनोज बाजपेयी की पॉपुलर सीरीज 'द फैमिली मैन' के रेफरेंस थे. 'फर्जी' में कॉप माइकल (विजय सेतुपति) एक कॉल पर, मनोज बाजपेयी के किरदार श्रीकांत से बात करता दिखता है. 

राशि खन्ना का किरदार शो में एक पुलिस वाले से हेल्प मांगता दिखता है, जिसे आपने 'द फैमिली मैन 2' में देखा होगा. और सबसे बड़ा कॉमन फैक्टर है चेल्लम सर... जो श्रीकांत और माइकल दोनों को अपने तगड़े जासूसी वाले इनपुट देते हैं. शाहिद कपूर का शो 'फर्जी' देखने के बाद ऑडियंस के पास ये मानने के पर्याप्त कारण थे कि इसकी कहानी आगे चलकर, मनोज बाजपेयी के 'द फैमिली मैन' के साथ क्रॉसओवर करती दिखेगी. दोनों शोज राज एंड डीके के क्रिएट किए हुए हैं और एक ही प्लेटफॉर्म, अमेजन प्राइम पर हैं. 

Advertisement

इस वजह से क्रॉसओवर के चांस और भी पक्के हो जाते हैं. मगर अबतक मेकर्स ने या दोनों शोज के एक्टर्स ने इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. मगर अब मनोज बाजपेयी ने इस बारे में एक बड़ा हिंट दिया है. 

मनोज बाजपेयी ने दिया दोनों कहानियों के क्रॉसओवर का हिंट 
पिंकविला से बात करते हुए मनोज ने दोनों कहानियों के साथ आने को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है. क्रॉसओवर के बारे में बात करते हुए मनोज ने कहा, 'अमेरिकन कॉन्ट्रैक्ट इतना सख्त है कि अगर मैंने कुछ बोला, तो मुझे उन्हें कुछ पैसे वापस करने पड़ेंगे, जो मुझे पहले ही नहीं मिल रहे हैं. इसीलिए मैं कुछ नहीं कह सकता, लेकिन बहुत मजा आने वाला है...' 

मनोज के शो की अगली फ्रैंचाइजी, 'द फैमिली मैन 3' पर काम शुरू हो चुका है. इसके लिए शूट करने के बारे में बात करते हुए मनोज ने कहा, 'मुझे बहुत मजा आ रहा है. अभी शूटिंग चल रही है. एक शेड्यूल खत्म किया है हमने. रात को डेढ़ बजे जाकर सोया हूं मैं फैमिली मैन की ही शूटिंग कर रहा था.'

Advertisement

इस महीने की शुरुआत में मेकर्स ने 'द फैमिली मैन 3' का शूट शुरू होने की खबर जनता के साथ शेयर की थी. प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर मनोज की मेकर्स के साथ बैठे हुए फोटोज शेयर की थीं. 

शाहिद कन्फर्म कर चुके हैं 'फर्जी 2'
दूसरी तरफ, अपनी ओटीटी फिल्म 'ब्लडी डैडी' के प्रमोशन के समय शाहिद कपूर ने कन्फर्म किया था कि उनके शो 'फर्जी' का सीजन 2 भी जल्द ही बनेगा. शाहिद ने बताया था कि पहले सीजन को ऑडियंस से बहुत शानदार रिस्पॉन्स मिला है और मेकर्स ने इसकी कहानी एक ओपन एंड के साथ छोड़ी है. इसलिए इस कहानी में अभी बहुत कुछ होने का स्कोप है. 

दोनों एक्टर्स की बात करें तो शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'देवा' के लिए शूट कर रहे हैं. वहीं मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म 'भैयाजी' 24 मई को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement