अरबाज नहीं, मलाइका ने शादी के लिए किया था प्रपोज, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

अपने शो मूविंग इन विद मलाइका में मलाइका अरोड़ा ने एक्स हसबैंड अरबाज खान संग अपनी शादी के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि शायद ही लोगों को ये बात पता हो लेकिन अरबाज ने उन्हें नहीं, बल्कि उन्होंने अरबाज को शादी के लिए प्रपोज किया था. इसके अलावा मलाइका ने खुलासा किया कि आखिर क्यों उनके तलाक लेने की नौबत आई थी.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान मलाइका अरोड़ा, अरबाज खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस और चर्चित सेलेब्स में से एक मलाइका अरोड़ा का रियलिटी शो आखिरकार शुरू हो गया है. कई दिनों से इस इस शो का इंतजार फैंस कर रहे थे. शो का नाम मूविंग इन विद मलाइका है. अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने वाली मलाइका अरोड़ा, इस शो के जरिए अपनी जिंदगी में झांकने का मौका फैंस को दे रही हैं. शो के पहले एपिसोड में मलाइका ने अपनी शादी को लेकर खुलासे किए. 

Advertisement

मलाइका ने किया था अरबाज को प्रपोज

अपने शो मूविंग इन विद मलाइका में, मलाइका अरोड़ा ने एक्स हसबैंड अरबाज खान संग अपनी शादी के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि शायद ही लोगों को ये बात पता हो लेकिन अरबाज ने उन्हें नहीं बल्कि उन्होंने अरबाज को शादी के लिए प्रपोज किया था. मलाइका ने कहा कि उनका ऐसा करने का कारण बस ये था कि वो अपने घर से निकलना चाहती थीं. वो कहती हैं कि मैंने उन्हें कहा, 'मुझे आपसे शादी करनी है, क्या आप तैयार हो?' इसपर अरबाज मुड़े और उन्होंने बहुत प्यार से कहा था, 'आप बस दिन और जगह चुन लो.'

क्यों टूटी दोनों की शादी?

अरबाज खान की तारीफ करते हुए मलाइका अरोड़ा ने कहा, 'वो बहुत कमाल के इंसान हैं. उन्होंने मुझे काम करने दिया. उन्होंने मुझे जैसा मर्जी चाहे वैसे रहने दिया. आज मैं जो हूं वो इसलिए हूं क्योंकि उन्होंने मुझे अपने हिसाब से जीने दिया. बस बाद में हम एक दूसरे से दूर हो गए. मैं बहुत यंग थी. मुझे लगता है कि मैं भी आगे चलकर बदल गई. मुझे जिंदगी में अलग चीजें चाहिए थीं. मुझे अपने आसपास कुछ चीजें खलती थीं और मुझे महसूस हुआ कि मुझे आगे बढ़ना है. मुझे लगा कि ऐसा करने का एक ही तरीका है- कुछ रिश्तों को पीछे छोड़ देना.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'अब मुझे लगता है कि आज हम दोनों पहले से बेहतर इंसान बन चुके हैं. हम एक दूसरे से प्यार और एक दूसरे की इज्जत इसीलिए करते हैं, क्योंकि अब हम अलग इंसान बन चुके हैं. हमारा साथ में एक बच्चा है. तो ये चीज कभी भी नहीं बदलेगी. लेकिन मुझे लगता है कि हम इतने बेहतर साथ में नहीं होते. रिश्ते के अंत तक आते-आते हम बहुत चिढ़चिढ़े हो गए थे. हम बहुत गुस्सैल और निगेटिव लोग बन गए थे. 'दबंग' तक हम दोनों बीच सब ठीक था. उसके बाद चीजें बदल गई थीं.'

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने 1998 में शादी की थी. दोनों ने 2016 में अलग होने का ऐलान कर दिया था. 2017 में उनका तलाक हुआ. मलाइका और अरबाज का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है. अभी मलाइका, एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. अरबाज खान, मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी संग रिश्ते में हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement