बेटे को मिस कर रही हैं मलाइका अरोड़ा, लिखा- गुडबाय कहना सबसे मुश्किल

अरहान के साथ पीठ दिखाए अपनी फोटो शेयर कर मलाइका ने लिखा 'हम दोनों ही एक नए सफर पर निकल पड़े हैं, एक इंसान नर्वसनेस, डर, उत्सुकता, दूरी, नया अनुभव से भरा...पर मैं बस इतना जानती हूं कि मैं अपने अरहान पर सुपर डुपर प्राउड हूं. ये पंख फैलाने का तुम्हारा वक्त है.'

Advertisement
मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान के साथ मलाइका अरोड़ा बेटे अरहान के साथ

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • हायर एजुकेशन के लिए विदेश गए अरहान खान
  • बेटे के जाने से इमोशनल हुईं मलाइका
  • लिखा इमोशनल नोट

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान हायर एजुकेशन के लिए घर से निकल चुके हैं. अपने इस नए सफर के लिए अरहान को घर छोड़कर विदेश जाना पड़ा. उनका जाना मां मलाइका को इमोशनल कर गया. मलाइका ने अरहान के साथ फोटो शेयर कर बताया कि वह बेटे को मिस कर रही हैं. 

बेटे को मिस कर रही हैं मलाइका 

Advertisement

अरहान के साथ पीठ दिखाए अपनी फोटो शेयर कर मलाइका ने लिखा 'हम दोनों ही एक नए सफर पर निकल पड़े हैं, एक इंसान नर्वसनेस, डर, उत्सुकता, दूरी, नया अनुभव से भरा...पर मैं बस इतना जानती हूं कि मैं अपने अरहान पर सुपर डुपर प्राउड हूं. ये पंख फैलाने का तुम्हारा वक्त है, उड़ों और अपनी जिंदगी के सभी सपनों को जियो...अभी से तुम्हें मिस कर रही हूं.'

सैफ-करीना ने किराए पर दिया बांद्रा वाला घर, मिल रहे महीने के 3.5 लाख रुपये!

मलाइका ने अरहान की एक और तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इसमें अरहान, अपने पेट डॉग से गले मिलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा 'अलव‍िदा कहना सबसे मुश्क‍िल होता है'. इससे पहले उन्होंने अपने बेटे के साथ वॉक करती एक तस्वीर साझा कर अरहान को अपना 'बेबी बॉय' कहा था. 

Advertisement
मलाइका अरोड़ा इंस्टा स्टोरी

रिया की शादी में जमकर थिरके अनिल कपूर, बेटी संग डांस वीडियो वायरल

अरबाज संग मलाइका व फैमिली का रीयूनियन 

हाल ही में मलाइका की फैमिली और अरबाज खान का रीयूनियन देखा गया था. मलाइका अपनी मां, बहन अमृता अरोड़ा और बेटे अरहान के साथ लंच पर गई थीं जहां अरबाज खान भी साथ दिखे. इस दौरान अरबाज को बाय कहते हुए मलाइका की मां उनसे गले मिलती और उनके गाल पर किस करती नजर आईं. उनकी ये तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं.   


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement