बॉलीवुड में बायकॉट ट्रेंड लगातार जारी है. फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर फेल होने की वजह कैंसिल कल्चर को ही माना जा रहा है. हालिया रिलीज लाइगर के फ्लॉप होने की वजह भी बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड को बताया गया. फिल्म प्रोड्यूसर गोल्डी बहल ने एक इंटरव्यू में इस हेट ट्रेंड पर अपना ओपिनियन शेयर किया. गोल्डी ने विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर के फ्लॉप होने का रीजन भी बताया. गोल्डी ने कहा कि एक अच्छी फिल्म को कोई हिट होने से नहीं रोक सकता.
क्यों फ्लॉप हुई लाइगर
पुरी जगन्नाद के डायरेक्शन में बनी फिल्म लाइगर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म से विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म से बॉलीवुड को काफी उम्मीदें थी. लेकिन 160 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के पिट जाने की वजह भी बायकॉट ट्रेंड को माना गया. फिल्म ने महज 35 करोड़ का बिजनेस किया है. बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाने की वजहों के बारे में बात करते हुए गोल्डी बहल ने कहा कि जरूरी नहीं ये कि कैंसिल कल्चर की वजह से हो.
गोल्डी ने कहा- ''मुझे नहीं लगता कोई फिल्म इसलिए बॉक्स ऑफिस पर बायकॉट कल्चर ट्रेंड की वजह से फेल साबित हो सकती है. मेरी समझ कहती है कि आप थियेटर में लोगों के जाने और सोशल मीडिया पर देखने वाले लोगों के आंकडों को मिलाकर देखें. आपको आपका जवाब मिल जाएगा.''
''अच्छी फिल्म जरूर हिट होगी''
प्रोड्यूसर ने कहा कि- ''कोई फिल्म इसलिए नहीं चली क्योंकि बायकॉट कल्चर ट्रेंड में है, मैं ये नहीं मानता. मुझे लगता है, कोई ट्रेंड या कुछ भी एक अच्छी फिल्म को चलने से नहीं रोक सकता. मैं सच में इसे मानता हूं. मैं लंबे समय से इस फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हूं. मुझे लगता है कि अगर फिल्म ऑडियन्स से कनेक्ट कर पाती है तो उसे हिट होने से कोई नहीं रोक सकता है.''
गोल्डी बहल ने आगे कहा कि- ''लेकिन वहीं, ये बहुत दुर्भाग्यशाली है कि लोग फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ ऐसी नफरत फैला रहे हैं. मुझे नहीं पता कि ऐसे हेट कैम्पेन फिल्म की परफॉर्मेंस और उसके बिजनेस पर कितना असर डालेगी, लेकिन फिल्में चल तो नहीं ही रही हैं. लेकिन मैं ये मानता हूं कि एक अच्छी फिल्म होगी तो हर मुसीबत को पार कर के जरूर हिट होगी.''
खबरें हैं कि, लाइगर के फ्लॉप होने से विजय देवरकोंडा की आने वाली फिल्म पर भी बुरा असर पड़ा है. विजय की जन गण मन फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई है. इस फिल्म को पुरी जगन्नाद ही डायरेक्ट करने वाले हैं. लाइगर के हश्र बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरा बताया जा रहा है. फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे भी लीड रोल में थीं. खबरें थी कि विजय ने फिल्म के फेलियर का जिम्मा अपने सिर लिया है. डिस्ट्रीब्यूटर्स को हुए नुकसान की भरपाई भी उन्होंने अपनी फीस से करने की बात कही है.
aajtak.in