Liger Box Office Collection Day 2: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्टारर फिल्म लाइगर (Liger) को लेकर काफी बज बना हुआ था. लंबे इंतजार के बाद फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो गई. ओपनिंग डे पर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 33.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं अब दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है.
दूसरे दिन लाइगर की हुई कितनी कमाई
जिस हिसाब से विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म का प्रमोशन हो रहा था. वो देख कर लग रहा था कि फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करेगी. पर पहले और दूसरे दिन का कलेक्शन सामने के बाद सारी उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है. दूसरे दिन लाइगर की कमाई में भारी गिरावट देखने मिली.
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्राइडे को फिल्म ने महज 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं अगर लाइगर के बिजनेस की तुलना लाल सिंह चड्ढा से की जाये, तो आमिर खान की फिल्म ने दूसरे दिन 7.26 करोड़ का बिजनेस किया था.
वीकेंड से हैं उम्मीदें
पहले और दूसरे दिन का कलेक्शन तो निराश करने वाला है. पर वीकेंड से अच्छी कमाई की उम्मीदें की जा रही हैं. हो सकता है कि फिल्म को वीकेंड का फायदा मिले और लाइगर अच्छा बिजनेस कर डाले. ये भी हो सकता है कि लाइगर को मिल रहे निगेटिव कमेंट्स उसकी कमाई पर असर डालें. फिलहाल फिल्म का बॉक्स ऑफिस हाल क्या होगा ये सिर्फ वक्त पर छोड़ना बेहतर होगा.
लाइगर से विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. इंटरनेशनल बॉक्सर माइक टायसन ने भी लाइगर में कैमियो किया है. इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं. शायद यही वजह है कि लोग साउथ एक्टर की फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं.
आपने फिल्म देखी या नहीं?
aajtak.in